India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था बहुत ही तेजी से आगे बढ रही हैं। राहुल गांधी किस स्कूल के पढ़े हुए हैं और कौन इनको आंकडे बताता है, वो मुझे मालूम नहीं है’’। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी के देश की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है, के ब्यान पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य में हो रहे अपराध के संबंध में लगाए गए आरोप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने प्रश्न किया कि ‘‘सरकार कहां सो रही है, बल्कि सरकार दिन-रात काम कर रही है। जितने भी असामाजिक तत्व हैं उनको पकड़ने का लगातार काम किया जा रहा है और सरकार अपना काम कर रही है’’।
हुड्डा के कोठी खाली करने के लिए मिले नोटिस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये सामान्य बात है कि जब हुडडा साहब नेता प्रतिपक्ष नहीं रहें हैं तो कोठी खाली कर रहे हैं। ऐसे ही, कई मंत्रियों को मिली हुई थी, अब वो मंत्री नहीं हैं तो वो भी खाली कर रहे है और डिपार्टमेंट सभी से खाली करवा रहा है और इसमें किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए’’
प्रियंका गांधी द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये देश को पीछे लेकर जाना चाहते हैं बजाए इसके कि हम आगे बढें। उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘हम बैलगाडी से ट्रैक्टर, ट्रैक्टर से ट्रक से गए अब ये दोबारा दो बैलों की जोड़ी पर जाने के लिए कह रहे हैं’। जमाना आगे जा रहा है, कौन मानेगा इनकी बात को’’।
किसान 6 तारीख को दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘यदि मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो मुझे प्रशासन से इजाजत लेनी पडती है। ऐसे ही, किसान बताए कि क्या इन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है अगर ये दिल्ली जा रहे है’’।
हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी के विरूद्ध एक व्यक्ति द्वारा देखे गए वीडियो के संबंध में बस के ड्राइवर और कंडक्टर मांगे गए जवाब के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘हिमाचल की सुक्खू सरकार पुरानी फिल्मों की राजेन्द्र नाथ है और ये रोजाना कोई न कोई बहाना करते है। कभी ये कहते हैं कि मैं कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकता, कभी इनके समोसे गुम हो जाते हैं, कभी ये वीडियो देखने पर किसी ओर के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है’’।
हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए नए हेलीकॉप्टर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने एक फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘एक फिल्म आई थी, उसमें कादर खान एक्टर थे, उसमें कादर खान भी हुड्डा जैसे ही था, और उसने अपने पीएम को दो प्रेसनोट लिखवाए थे। अगर मंत्री जी हेलीकॉप्टर से आए थे तूने कहना है कि ये देखो बाढ़ आई हुई है और दूसरा ये पैट्रोल खर्च कर रहा हैं। अगर गाड़ी से आए तो यह कहना है कि ये देखों ये आहिस्ता-आहिस्ता आ रहे हैं, ताकि लोग मर जाएं अर्थात वहीं हाल हुड्डा साहब का है’’।
वहीं, अम्बाला छावनी में गत रात्रि एक हलवाई की दुकान पर गोली चलाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए पुलिस से बात की है, और पुलिस जांच कर रही है तथा कार्यवाही भी कर रही है।
लोगों की शिकायतों के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी विभागों की शिकायतें आ रही है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि लोगों को इंसाफ मिल सकें।
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…