होम / Anil Vij Statement : क्यों रो रहे हो…, कांग्रेस के आरोप पर अनिल विज ने किया पलटवार

Anil Vij Statement : क्यों रो रहे हो…, कांग्रेस के आरोप पर अनिल विज ने किया पलटवार

• LAST UPDATED : October 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement : हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए अब कॉंग्रेस्स का पारा चढ़ता जा रहा है। अब क्सकंगरस बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाने लगी है। इसी के चलते अब कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। दरअसल, जयराम रमेश का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी प्रशासन चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद अब अविल विज का बड़ा बयान सामने आया है अनिल विज ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है और उनके लगाए हुए आरोपों का मुँह तोड़ जवाब दिया है।

  • अनिल विज ने किया पलटवार
  • पवन खेड़ा ने भी लगाया था आरोप

Haryana Assembly Election Result: ‘हरियाणा में बीजेपी की बन रही सरकार’, गौरव भाटिया का सामने आया बड़ा बयान

अनिल विज ने किया पलटवार

इसी मुद्दे को लेकर अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि, कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं। विज के इस बयान के बाद हरियाणा की सियासत में गरमा-गर्मी कमाहॉल बन गया है।

Haryana Crime: पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोका, फिर घर में घुसकर पीटा, जान से मारने की दी धमकी

पवन खेड़ा ने भी लगाया था आरोप

केवल जयराम रमेश ने ही नहीं बल्कि, पवन खेड़ा ने भी इसी संदर्भ में अपनी बात रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी आंकड़े चैनलों पर कम दिखाई दे रहे हैं और ज्यादातर रिपोर्टिंग चुनाव आयोग के रुझानों पर निर्भर कर रही है। उन्होंने इसके आगे कहा, “यह पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टरों के आंकड़े नहीं, बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े केवल 4 या 5 राउंड के हैं, जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11-12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं।”

Haryana Election Result: कौन आगे कौन पीछे? चुनाव आयोग ने बताया, जानें आंकड़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT