India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement : हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए अब कॉंग्रेस्स का पारा चढ़ता जा रहा है। अब क्सकंगरस बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाने लगी है। इसी के चलते अब कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। दरअसल, जयराम रमेश का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी प्रशासन चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद अब अविल विज का बड़ा बयान सामने आया है अनिल विज ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है और उनके लगाए हुए आरोपों का मुँह तोड़ जवाब दिया है।
इसी मुद्दे को लेकर अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि, कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं। विज के इस बयान के बाद हरियाणा की सियासत में गरमा-गर्मी कमाहॉल बन गया है।
Haryana Crime: पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोका, फिर घर में घुसकर पीटा, जान से मारने की दी धमकी
केवल जयराम रमेश ने ही नहीं बल्कि, पवन खेड़ा ने भी इसी संदर्भ में अपनी बात रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी आंकड़े चैनलों पर कम दिखाई दे रहे हैं और ज्यादातर रिपोर्टिंग चुनाव आयोग के रुझानों पर निर्भर कर रही है। उन्होंने इसके आगे कहा, “यह पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टरों के आंकड़े नहीं, बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े केवल 4 या 5 राउंड के हैं, जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11-12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं।”
Haryana Election Result: कौन आगे कौन पीछे? चुनाव आयोग ने बताया, जानें आंकड़े
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…