India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि “राहुल गांधी की ये आदत में शुमार है कि वह बाहर जा कर देश को गालियां देते हैं। देश में रहते हुए भी ये कई बार ऐसा कर चुके जिससे लगता है की ये बाहर वाले देशों की भाषा बोलते हैं”।
राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में ये कहा गया कि भाजपा और आरएसएस की धारणा है कि महिलाएं घर पर बैठे, रसोई में खाना बनाएं और ज्यादा बात न करें इस बयान पर आज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा कि राहुल के अंदर देश कितना है ये सारा हिंदुस्तान जानता है। राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में कोई जानकारी नहीं है और राहुल गांधी को पता होने चाहिए कि आरएसएस में भी महिलाओं की विंग बनी हुई है।
राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास में विद्यार्थियों से गुफ्तगूं के दौरान ये भी कहा कि लोकसभा नतीजे आने के बाद यह साफ़ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस का डर लोकसभा चुनाव के बाद लगभग गायब हो गया है।
राहुल के इस ब्यान पर विज ने फिर से राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि आज भी रूस जैसी महाशक्ति यूक्रेन के साथ युद्ध में मध्यस्था करने के लिए नरेंद्र मोदी का नाम लेती हैं और यही बात इटली की प्रधानमंत्री ने भी कही है कि हिंदुस्तान इस मामले में मध्यस्था कर सकता है। ये नरेंद्र मोदी की मजबूती का सबसे बड़ा सबूत है।
राहुल गांधी ने टेक्सास में चीन की तारीफ करते हुए कहा कि चीन ग्लोबल व्यापार की तरफ ध्यान देता है, लेकिन भारत में बेरोजगारी और व्यापार का बुरा हाल है। विज ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “मैंने तो पहले ही कहा है कि राहुल गांधी विदेशों की भाषा बोलते हैं अब ये नहीं पता कि राहुल गांधी किस किस देश के एजेंट हैं, लेकिन बोलते ये बाहर के देशों की भाषा ही हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Holidays Calendar Release : हरियाणा सरकार ने साल 2025 के…
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…