होम / Anil Vij In Action Mode एसएचओ, एएसआई और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

Anil Vij In Action Mode एसएचओ, एएसआई और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

BY: • LAST UPDATED : January 5, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, शाहाबाद।
Anil Vij In Action Mode हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार दोपहर को जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। विज को थाने में कई खामियां नजर आई, जिस पर गृह मंत्री ने मौके पर ही मौजूद पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ लगा दी। इस दौरान विज ने एसएचओ प्रेम सिंह, एएसआई सुदेश कुमार और सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

दौरे को लेकर थाने में हड़कंप (Anil Vij In Action Mode)

गृह मंत्री अनिल विज जैसे ही अचानक थाने में पहुंचे तो हड़कंप मच गया। थाने में पहुंचते ही गृह मंत्री विज ने पेंडिंग शिकायतों को लेकर जांच अधिकारी से जवाब तलबी की लेकिन कोई सही जवाब न मिलने के कारण लताड़ लगाई गई। विज ने सख्ती के साथ पुलिस कर्मियों को कहा कि तुम शिकायतें रखकर बैठे हो और लोग सारा दिन इंसाफ के लिए धक्के खाते रहते हैं।

ये बोले अनिल विज (Anil Vij In Action Mode)

मंत्री अनिल विज ने कहा कि यहां दौरे के दौरान बहुत खामियां मिलीं। जो मामले दर्ज किए गए हैं उनमें भी कई केसों में कार्रवाई लंबित है। 6 माह से पड़े केसों में 33 केस ऐसे है जिन पर कार्रवाई ही नहीं की गई। इसी कारण लापरवाही बरतने पर एक एसएचओ, एक एएसआई और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। विज ने साफ कहा कि वे प्रदेश के लोगों को इंसाफ के लिए धक्के नहीं खाने देंगे।

Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564

Connect With Us: Twitter Facebook