India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और चुनाव लड़ने के लिए गतिविधियां करने हेतु चुनाव कार्यालय की आवश्यकता होती है इसलिए आज अंबाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। विज आज अंबाला में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने बड़ी-बड़ी हांकी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बड़े-बड़े दावे किए कि हमारे पास उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई है लेकिन अब इन्हें 90 विधानसभा के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं इसलिए राहुल गांधी जी ने आम आदमी पार्टी को प्रार्थना किया है कि कुछ उम्मीदवार आप दे दो और यह कुछ दूसरी पार्टियों से उम्मीदवार मांग रहे हैं ताकि 90 सीटों पर यह चुनाव लड़ सके।
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लोगों से अपील कर रहे हैं कि मेरी इज्जत और मेरी टोपी की लाज रखना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि लोगों ने देश की इज्जत की लाज रखनी है क्योंकि सरकार ने वहां से जो अनुच्छेद 370 को खत्म किया है लोगों ने उसकी लाज रखनी है। लोगों ने जो वहां पर विकास का पहिया चलना शुरू हुआ है उसकी लाज रखती है। वहां पर अनुसूचित जाति के लोगों को जो भारत के संविधान के अनुसार आरक्षण का हक मिला है उसकी लाज रखती है।
राजस्थान में स्कूल में बच्चों को केसरिया रंग की साइकिल दी जा रही है उस पर कांग्रेस सवाल उठा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अगर केसरिया रंग पर सवाल उठाते हैं तो यह सुबह जल्दी ना उठे क्योंकि सुबह जब सूरज निकलता है तो उसकी रोशनी का रंग भी केसरिया होता है यह भी इनको नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा, हमारे देश के झंडे में भी केसरिया रंग है और कांग्रेस के झंडे में भी केसरिया रंग है इसलिए इनको अपना झंडा में से केसरिया रंग को निकाल देना चाहिए।
सैम पित्रोदा का बयान कि राहुल गांधी राजीव गांधी की तरह ही है, के संबंध में विज ने कहा कि सैम पित्रोदा हिंदुस्तान की रीति नीति से वाकिफ नहीं है, उनके ऊपर विदेशियों का रंग साया ज्यादा है और वह किस आधार पर कह रहे हैं कि राहुल गांधी राजीव गांधी से मिलते जुलते हैं और इस संबंध में कोई सर्टिफिकेट देने की जरूरत भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह उनके पुत्र हैं। आज सैम पित्रोदा सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि इनके रंग और भाव उनसे मिलते-जुलते हैं।
कांग्रेस में टिकट को लेकर हुड्डा और शैलजा की गुटबाजी देखने को मिल रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि यह लड़ाई नई नहीं है उनकी यह बहुत पुरानी लड़ाई है और इसी वजह से यह 16 साल में अपना संगठन नहीं बना सके और यह बात कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रभारी ने स्वयं कबूल की है।
अंबाला छावनी की जनता को संदेश देने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में बहुत विकास के काम हुए हैं और मेरा तो नारा रहा है कि काम किया है काम करेंगे और इसी नारे के आधार पर हम वोट मांगेंगे और हम बहुत अच्छे मार्जिन से जीतेंगे और सबकी जमानत जब्त करवा देंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…