होम / Anil Vij on Diwali Date : दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, ये बोले अनिल विज

Anil Vij on Diwali Date : दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, ये बोले अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Diwali Date : दिवाली 31 अक्टूबर की है या 1 नवंबर की, इसको लेकर देशभर में धर्म गुरुओं और पंडितों में लगातार बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिवाली के दिन को लेकर कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मना लो, क्यूंकि ये दिवाली विशेष है। इस साल अयोध्या में राम जी का मंदिर बना है। वहीं विज आज सुबह अपने दोस्तों के साथ ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे का गीत गाते हुए भी दिखाई दिए।

Ram Mandir Ayodhya इस बार हरियाणा की लड़ियों से जगमगाएगा, जानिए इतनी लड़ियां भेजीं

Anil Vij on Diwali Date : ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी के कई आरोप लगाए गए थे, जिसे लेकर कांग्रेस ने बाकायदा चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा इन आरोपों को सिरे से खारिज करने के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस पर तंज कसा। विज ने कहा कि जब ये जीत जाते हैँ
तब इनको कोई एतराज नहीं होता, लेकिन हमें पहले ही पता था कि जब ये हारेंगे तो ये ऐसे ही आरोप लगाएंगे।

EVM रीलीज के दौरान सभी पार्टी नुमाइंदों को दिखाई जाती है

विज ने कहा की जब EVM रीलीज होती है तब सभी पार्टियों के नुमाइंदों को दिखाया जाता है और जब पोलिंग स्टेशन पर स्टार्ट होती है तब भी सभी पार्टियों के नुमाइंदो को दिखाई जाती है और साथ ही कुछ वोट भी डाल के दिखाई जाती हैँ लेकिन इनका सारा सिस्टम फेल हो गया। विज ने कहा की चुनाव आयोग ने इन्हें सख्त लहजे में कहा है की इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए ये देश के प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है।

Haryana IPS Promotion : अफसरों को मिला दिवाली का खास तोहफा, जानें किसे मिली कौन-सी रैंक

Tags: