डाॅ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij on NHM Director, चंडीगढ़ : हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), हरियाणा के डायरेक्टर और आईएएस राजनारायण कौशिक के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई के लिए एसीएस और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अफसरशाही में भी हड़कंप की स्थिति है। मामले को लेकर अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मिशन के डायरेक्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत दी है और शिकायत में उनको इनकंपिटेंट (अयोग्य) अधिकारी बताया है। विज ने निदेशक की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा है।
साथ ही अनिल विज ने कहा कि भेजी गई शिकायत में एनएचएम निदेशक को उन्होंने ” नॉट स्किल्ड टू मैनेज ऑफिस ” अधिकारी बताया है। ऐसे में मामले की गंभीरता को सहज ही समझा जा सकता है। वहीं विभाग के सीनियर एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जारी उठापटक और इस मामले का कोई संबंध हो सकता है। ये भी बता दें कि विभाग के अधिकारी इन दिनों खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं।
चूंकि अब मामले की जांच होगी तो इसके बाद ही सब कुछ सामने आ पाएगा। वैसे ये भी बता दें कि इन दिनों प्रदेश सरकार लगातार काम के प्रति कैजुअल अप्रोच रखने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर ही है। अनिल विज और सीएम मनोहर लाल निरंतर सख्त नजर आ रहे हैं। नए मामले से एक बार फिर अफसरशाही में हलचल मचनी लाजिमी है। बता दें कि शिकायत को लेकर एनएचएम निदेशक राजनारायण कौशिक से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।
पिछले कुछ समय में कई अधिकारी अनिल विज के निशाने पर रहे और इन मामलों की गूंज दूर तक सुनाई दी। बात चाहे उनके अंडर आने वाले हेल्थ विभाग की हो या फिर होम, वो लगातार सख्ती बरत रहे हैं। नए मामले के चलते भी एक बार फिर से विज भी सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने कई अधिकारियों के वर्किंग स्टाइल को रडार पर रखा है। नए मामले को भी लेकर भी कई तरह के कयास जताए जा रहे हैं। बाकी सब जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें : Anil Vij VS Khullar : अनिल विज और सीएमओ में जल्द ही सुलह की उम्मीद
यह भी पढ़ें : kapal Mochan Mela 2023 : कोपाल मोचन मेले में हरियाणा-पंजाब सहित देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु
यह भी पढ़ें : Sirsa Road Accident : राजस्थान गोगामाड़ी जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, 5 की मौत, 35 जख्मी
यह भी पढ़ें : CM Press Conference : मनोहर लाल ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा