प्रदेश की बड़ी खबरें

Paris Olympics Winner Sarabjot Singh : अनिल विज पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे

  • सरबजोत के माता-पिता को दी बधाई, कहा- ‘‘आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर दिया
  • मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई जब अंबाला के बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीता
  • विज ने ‘‘मैडल जीतके लयाया सरबजोत’’ गाकर भंगड़ा भी डाला

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Paris Olympics Winner Sarabjot Singh : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर दिया है’’।  विज ने यह भी कहा कि ‘‘मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई जब अंबाला के बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीता है’’।

Paris Olympics Winner Sarabjot Singh : खिलाडियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सुखद परिणाम मिल रहे

अंबाला के धीन गांव में पहुंच कर शूटर सरबजोत सिंह को विज ने गले लगाया और उनके माता-पिता से बातचीत करते हुए कहा कि सरबजोत सिंह ने अंबाला, हरियाणा और देश का परचम दुनिया में लहरा दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं हमारी सरकार ने दी है और आज इन सुविधाओं के तहत सुखद परिणाम मिल रहे है।

मैं हमेशा ही सरबजोत को कहता था कि तेरे से मुझे बहुत ही उम्मीदें

विज ने स्मरण करते हुए कहा कि ‘‘सरबजोत सिंह जब भी मेरे पास आता था तो मैं हमेशा ही कहता था कि तेरे से मुझे बहुत ही उम्मीदें है और सबरजोत सिंह उन उम्मीदों पर खरा उतरा है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘ओलंपिक में जब देश का झंडा लहराया जाता है और देश की राष्ट्रीय धुन बजती है तो छाती गर्व से और भी चौडी हो जाती है’’।

उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से अंबाला में खिलाडियों के लिए तैयार की गई सुविधाओं के सुखद परिणाम आ रहे हैं और खिलाड़ी अंबाला और हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि अंबाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविधाएं तैयार की जा रही है ताकि हमारे बच्चे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

‘‘बोले सो निहाल एवं भारत माता की जय और भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के जयकारे लगे

इस मौके पर  विज ने शूटर सरबजोत सिंह को पुनः मैडल पहनाकर सम्मान दिया और श्रीकृष्ण भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं, सरबजोत सिंह के पिता ने विज का सम्मान स्वरूप सरोपा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ‘‘बोले सो निहाल एवं भारत माता की जय और भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के जयकारे भी लगाए गए।

विज ने पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह द्वारा मेडल अर्जित करने पर ‘‘बारी बरसी खटन गया सी खटके लयाया मैडल, भारत नूं पंख लग गए, मैडल जीत के लाया सरबजोत। भारत नूं भाग लग गए मैडल जीतके लयाया सरबजोत’’ गाकर भंगड़ा भी डाला और उपस्थित सभी ने भी उनका साथ दिया।

सरबजोत सिंह ने अनिल विज के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया

इस अवसर पर खिलाडी सरबजोत सिंह ने अनिल विज के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और अनिल विज ने खिलाड़ी सरबजोत सिंह को गले लगाया और गर्व से उसकी पीठ थपथपाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री  अनिल विज ने सरबजोत सिंह को पुष्पगुच्छ देकर तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया।

Paris Olympics Winner Sarabjot Singh

सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ 10 मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

उल्लेखनीय है कि भारत के शीर्ष निशानेबाज सरबजोत सिंह ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर के साथ 10 मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है और भारत को उसका दूसरा पदक दिलाया। हरियाणा के अंबाला के धीन गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं।

उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और अंबाला कैंट में एआर शूटिंग अकादमी में कोच अभिषेक राणा के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो सेंट्रल फीनिक्स क्लब के भीतर स्थित है। सरबजोत सिंह ने 2019 जूनियर विश्व चौंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता के रूप में वरिष्ठ रैंक में प्रवेश किया और इसके बाद 2023 में एशियाई खेलों की टीम स्वर्ण और मिश्रित टीम रजत हासिल किया।

Olympics 2024 : अंबाला के शूटर सरबजोत ने जीता कांस्य पदक

Former Sports Minister Anil Vij ने हरियाणा के शूटर मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी शुभकामनाएं 

 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

17 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

18 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

18 hours ago