Anil Vij Statement 15.40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Anil Vij Statement हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के 15.40 लाख बच्चों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है और प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री विज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में कोविड समीक्षा और वैक्सीनेशन विषय पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 98 प्रतिशत पहली डोज और 70 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

दोनों डोज न लगवाने वालों पर होगी अधिक सख्ती (Anil Vij Statement)

वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि प्रदेश में एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों, दफ्तरों, बैंक्वेंट हॉल, रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर उन लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिन्होंने अब तक कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई है। इसका अनुकूल प्रभाव पड़ा और वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की कतारें लग गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए यह निर्णय लिया गया था कि 50 बेड से ज्यादा वाले सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाना अनिवार्य होगा। अब तक 84 सरकारी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगकर चालू हो चुके हैं।

कोरोना से लड़ने के लिए सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध (Anil Vij Statement)

इसी तरह, 54 प्राइवेट अस्पताल भी प्लांट लगा चुके हैं। अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हमारे पास अभी सारी दवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर भी हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में केवल एक जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आरटीपीसीआर लैब लगा दी गई हैं और इन लैब को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 3 जनवरी से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश को वैक्सीनेशन के लिए 10 लाख कोवैक्सीन की और जरुरत है। प्रदेश में 15.40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा कोवैक्सीन और 31 लाख से ज्यादा कोविशील्ड उपलब्ध है।

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

1 hour ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

1 hour ago

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

2 hours ago