India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Strict on Officials : अंबाला छावनी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता दरबार लगाना शुरू किया, जिसमें जनता अपनी शिकायत लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंची है, जिसमें अनिल विज ने लोगों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। विज ने अधिकारियों को साफ स्पष्ट कहा कि अगले सप्ताह शिकायतें दोबारा रिपीट न हों।
जी हां, मंत्री अनिल विज एक बार फिर जनता दरबार में एक्शन मोड़ में दिखाई दिए। उन्होंने हर सोमवार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है, जिसमें अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी शिकायत लेकर अंबाला छावनी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची। विज के जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कड़े तेवर दिखाई दिए और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
CM Nayab Saini: ‘देश को आगे ले जाने में BJP अहम भूमिका निभा रही’, भरी सभा में बोले CM सैनी
इस बार फर्क सिर्फ इतना है कि अनिल विज पूरे प्रदेश की नहीं, सिर्फ अंबाला कैंट के ही लोगों की शिकायतें सुनेंगे। आज के जनता दरबार के दौरान ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी, साफ-सफाई, नाले-नालियां की ज्यादातर समस्याएं जनता दरबार में देखने को मिली हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कई समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेने के भी निर्देश दिए। विज ने कहा कि वे कैंट क्षेत्र से विधायक हैं तो सिर्फ कैंट की शिकायतें सुनेंगे। पूरे प्रदेश की शिकायतें मुख्यमंत्री देखेंगे। अनिल विज ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि जनता की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई हो, कोई भी शिकायत दोबारा रिपीट न हो।
विधानसभा सत्र 3 दिन के लिए लगने जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई। जिस पर अनिल विज ने कहा कि नेता पार्टी या धड़े का होता है, लेकिन सामूहिक नहीं होते। कांग्रेस पार्टी नहीं, कई धड़ों का समूह है। ये आपस में मिलकर कर नहीं सकते। इसलिए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पा रहा। आज जनता दरबार में आए फरियादी ने अंबाला छावनी में बिजली चोरी की शिकायत दी है। बिजली डिपार्टमेंट को हजारों बार कम्पलेंट की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब हम कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंचे हैं और हमें विश्वास है कि हमारी यहां सुनवाई होगी। वहीं नगर निगम को लेकर भी शिकायत आज जनता दरबार में सुनने को मिली है, उस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक्शन लिया और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…