होम / Anil Vij Statement: ‘हराकर अपने घर बैठ गए…’, विज का हुड्डा पर जबरदस्त तंज

Anil Vij Statement: ‘हराकर अपने घर बैठ गए…’, विज का हुड्डा पर जबरदस्त तंज

• LAST UPDATED : November 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा में जबसे भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर बीजेपी को बड़ी कामयाबी दिलाई है तब से ही विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है कभी हुड्डा तो कभी मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी पर हमलावर हैं केवल पार्टी को ही नहीं बल्कि आयोग को भी गलत साबित करने में कांग्रेस ने कोई कसार नहीं छोड़ी। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CM योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की थी साथ ही हुड्डा ने भी बीजेपी पर खाद के मुद्दे को लेकर हमला किया था अब इस पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने करारा जवाब दिया है।

  • विज ने खड़गे को दिया करारा जवाब
  • हुड्डा पर भी कसा तंज

Haryana Congress में नए साल में बदलाव के आसार..बघेल कमेटी दिसंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट

विज ने खड़गे को दिया करारा जवाब

हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी। जिसको लेकर श्री विज ने करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने विरोध किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र और पावन वस्त्र माना जाता है साथ ही भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है।

श्री विज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, दिन जब शुरू होता है तो आकाश में भगवा रंग ही नजर आता है, मुझे लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदि है और उन्होंने कभी सूरज चढते हुए देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की यह बात कहना ठीक नहीं है ।

Palwal News : वृन्दावन दर्शन के लिए जा रहे थे दो दोस्त..हो गया ये.. बड़ा हादसा  

हुड्डा पर भी कसा तंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें हुड्डा ने हाल ही में खाद को लेकर हरियाणा की सरकार को घेरा था बा इसके जवाब में श्री अनिल विज ने कहा कि, खाद का पूरे प्रदेश में सही प्रकार से वितरण हो रहा है और जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है उसी अनुसार खाद को मंगवाया जा रहा है। इसके अलावा श्री विज ने हुड्डा पर तंज करते हुए कहा कि ‘‘हुडडा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता।

सावधान! वेट लॉस सर्जरी ने ली महिला की जान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT