India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Taunts Himachal CM : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर सकता वह 80 लाख हिमाचलियों की रक्षा कैसे करेगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह आज लगा हुआ है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश के प्रशासन की क्या स्थिति है जो अपने मुख्यमंत्री का समोसा कौन खा गया, का पता नहीं लग पा रहे हैं’’।
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू का समोसा कौन खा गया, की जांच के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में 21 अक्तूबर को सीआईडी दफ्तर में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू भी शामिल हुए थे।
इस कार्यक्रम में होटल रेडिसन से समोसे और केक मंगवाया गया था, लेकिन सीएम को सर्व किए गए मैन्यू में इसका जिक्र नहीं था और इस वजह से उन्हें ये समोसे और केक नहीं दिया गया। बाद में सीएम के स्टाफ में केक और समोसे बांटे गए तो सीआईडी ने जांच कर डाली। तीन पेज की जांच रिपोर्ट में सीआईडी को पता चला कि समोसे तो स्टाफ को खिला दिए गए थे और इस मुद्दे से अब सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।
सभी बस कंडक्टर और ड्राइवर की जांच के शिविर लगाए जाएंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और इस संबंध में वर्कआउट किया जाएगा कि यह शिविर कहां लगाए जाने हैं ताकि सभी की नियमित तौर पर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि 500 ऑर्डिनरी बसे और 150 एयर कंडीशन बसें परिवहन बेडे में जोड़ी जाएंगी’’।
राहुल गांधी द्वारा भाजपा ने मणिपुर को जलाया है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘भाजपा ने जो वहां पर दंगे हुए उनको कंट्रोल करने की कोशिश की है और राहुल गांधी जी भी वहां पर गए थे और यह भड़का के आए थे परंतु भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को शांत करने की कोशिश की है’’।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में हो रहे हगामें के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को उठाकर बाहर फेंकने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘जो वह वहां पर कर रहे हैं और वह जानते हैं कि हम यह कर नहीं सकते क्योंकि अनुच्छेद 370 को कोई भी प्रदेश की असेंबली रद नहीं कर सकती है वह केवल अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं वे लोग कश्मीर में अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं या जो पाकिस्तान में उनके आका हैं उनको खुश कर रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि अब कोई भी ताकत और कोई भी पार्टी अब अनुच्छेद 370 को दोबारा नहीं लगा सकती’’।
तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को विधायक खरीदने के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘अब इस प्रकार के आरोप लगाना अपनी कमजोरी को छुपाना होता है यह अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस प्रकार की बातें करते हैं’’।
विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये लोग हरियाणा में भी कहते थे लेकिन हरियाणा की जनता ने उनका मुंह बंद कर दिया। खडगे जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा सभी विपक्षी के मुंह हरियाणा की जनता ने बंद कर दिए। इसी प्रकार, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।
गोपाष्टमी के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘आज गोपाष्टमी है और एक गाय को हमने मां का दर्जा दिया है क्योंकि गाय के दूध में वह सारे तत्व उपलब्ध होते हैं जो मां के दूध में उपलब्ध होते हैं और बड़े श्रद्धा के साथ यह दिन मनाया जाता है’’।
श्री विज ने कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी के जो असूल हैं उसके अनुसार ही बात करके ही लोगों को मेंबर बनाया जाता है। इसके बाद संगठनात्मक चुनाव होते हैं और हमारे चुनाव नीचे से ऊपर जाते हैं दूसरी पार्टियों के ऊपर से नीचे आते है।
हमारे पहले बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव होंगे फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के होंगे जबकि बाकी पार्टियों में जैसे एजेंसियां बांटते हैं और कांग्रेस में तो पहले से तय है जिसमें गांधी परिवार का खून है वही बन सकता है दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन नहीं सकता। उनके फिर प्रदेशों के लिए बनते हैं फिर प्रदेश वाले आगे जिलों के बनाते हैं फिर जिलों वाले आगे मंडल के बनाते हैं तो यह दोनों पार्टियों में अंतर है’’।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री पर वक्फ बिल के सबंध में लगाए गए आरोप के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘जब लोकसभा में बिल प्रस्तुत किया जाता है तो सब अपनी मर्जी से वोट डालते हैं कुछ पक्ष में डालते हैं तो कुछ उसके विरुद्ध डालते हैं और वहां ऑनलाइन कैमरा होता है लाइव होता है यह किस आधार पर संजय सिंह कह रहे हैं कि जबरदस्ती बिल पास कराया जाएगा जो हक में होंगे वह हक में वोट डालेंगे जो विरुद्ध में होंगे विरोध में डालेंगे’’।
Kumari Selja : “सरकार के लिए शर्म की बात”…डीएपी खाद के लिए आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार मिली सैलजा
Vipul Goyel : कैबिनेट मंत्री ने गोपाष्टमी पर दी चेतावनी- सड़कों पर गायों को छोड़ा तो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…