होम / Anil Vij : कांग्रेस अपनी हार का संस्कार…, पीसी कर ये बोले 7वीं बार विधायक बने अनिल विज

Anil Vij : कांग्रेस अपनी हार का संस्कार…, पीसी कर ये बोले 7वीं बार विधायक बने अनिल विज

• LAST UPDATED : October 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा विधानसभा के चुनाव के बाद अब एक-एक कर भाजपाई कांग्रेस को लगातार घेरते जा रहे हैं। इस कड़ी में अंबाला कैंट से7 वीं बार विधायक बनने के बाद अनिल विज के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। उन्हाेंने अपने आवास पर पत्रकारों से बात की और कहा कि कांग्रेस हार गई है अब उसे अपनी हार का संस्कार कैसे करना है यह उन पर निर्भर है। वो जलाकर करें या दबाकर, जैसे भी करना है करें वे हार तो वो चुके हैं।

Anil Vij ने ईवीएम की गड़बड़ को लेकर भी कांग्रेस को घेरा

वहीं EVM की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस को विज ने जमकर घेरा। विज ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग में जाने के मामले पर कहा कि इसमें कुछ नहीं निकलना। कांग्रेस मनघड़ंत कहानियां बना रही है। चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत से जीत चुकी है और जल्द सरकार भी बनाने जा रही है। अंबाला में हमने तो चुनाव जीतने के एक दिन बाद से ही विकास कार्यों पर काम करना शुरू कर दिया है।

Ashok Gehlot: ‘इस हार को बहुत…’, हरियाणा के चुनावी नतीजों पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान

दीपावली से पहले यहां एयरपोर्ट से जहाज उड़ा देंगे

वहीं विज ने अंबाला एयरपोर्ट को लेकर का इस दीवाल से पहले-पहले एयरपोर्ट से जहाज उड़ा देंगे। वहीं सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि अभी उनकी किसी से बात नहीं चल रही है। जब पार्टी बात करेगी तब उनकी भी बात सुनेंगे और अपनी भी करेंगे। हंसी का फुहारा छोड़ते हुए विज ने कहा कि मैं राजनैतिक पंडित हूं, जनता की नब्ज जानता हूं।

Code of Conduct : हरियाणा में आचार संहिता…, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Himanta Biswa Sarma Statement: ‘हिंदुओं को बांटकर…’, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कह डाली ये बड़ी बात

Ratan Tata Death News: आखिर कौन हैं शांतनु, जिन्हे पल-पल याद करते थे रतन टाटा? बुढ़ापे में बने सहारा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT