India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के मंथन में सिर्फ विष ही विष है’। अनिल विज ने कुमारी शैलजा को सलाह देते हुए कहा कि ‘‘जल्द ही अंबाला से उड़ान शुरू होगी क्योंकि भाजपा जो वायदे करती है वे जरूर पूरे होते है आपको चिंता करने की जरूरत नहीं’’।
विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा है कि हरियाणा सरकार किसानों को खाद और बीज देने में विफल साबित हो रही है जिस पर तंज कसते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों को प्रणालीबद्ध तरीके से खाद मुहैया करवाया जा रहा है तथा खाद की ओर खेप भी मंगवाई हुई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
इधर, कांग्रेस का मंथन पूरा हो चुका है और सामने आया है कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के जिम्मेवार दोनों ही गुट है, इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘मंथन तो पहले भी हुआ था जिसमें विष और अमृत दोनों मिला था, लेकिन कांग्रेस के मंथन में सिर्फ विष ही विष है’’।
कुमारी शैलजा ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा है कि मेनिफेस्टो में जो वायदे भाजपा ने किए थे वे कब पूरे होगे इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा जो वायदे करती है वे जरूर पूरे होते है आपको चिंता करने की जरूरत नहीं’’।
उड़ान योजना के तहत अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट का शुभारंभ कब होगा इस सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट में एविएशन डिपार्टमेंट ने समान स्कैन करने वाली मशीन लगानी है, जिसके लिए उन्होंने निर्देश दे दिए है और जल्द से जल्द इस मशीन को उपलब्ध करवाकर उड़ान शुरू करने की बात कही है’’।
INLD के पास अब कहीं अपना अस्तित्व…, विधानसभा चुनाव में महज इतने मिले थे वोट
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…