होम / Anil Vij Statement: ‘एक सप्ताह में शिकायतों का…’, जनता दरबार में अधिकारियों को विज ने दिया हुकुम

Anil Vij Statement: ‘एक सप्ताह में शिकायतों का…’, जनता दरबार में अधिकारियों को विज ने दिया हुकुम

• LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा के अंबाला में हाल ही में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया था। विज की इस पहल के द्वारा अंबाला की जनता ने उनकी काफी सरहाना भी की। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज जिला अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर एक हफ्ते के अंदर अंदर समाधान निकालने के आदेश दिए। जिसके बाद अधिकारीयों ने अपना कार्य तेज कर दिया है। विज ने सीधे तौर पर कहा कि जरा भी ढील छोड़ने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • अंबाला के लिए विज बने मसीहा
  • अनिल विज ने दिए सख्त निर्देश

यहां सबसे ज्यादा होता है एक रात का प्यार!

अंबाला के लिए विज बने मसीहा

अंबाला के लोगों के लिए विज की यह पहल काफी हद तक कामयाब रही। मंत्री ने यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अपना प्रसिद्ध साप्ताहिक जनता दरबार फिर से शुरू किया, हालांकि इस बार दरबार केवल अंबाला छावनी के निवासियों के लिए ही लगाया गया है लेकिन उनकी समस्याओं पर काफी अच्छे से काम किया जा रहा है। हालांकि मंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो केवल अंबाला के लोगों की शिकायतें सुनेंगे, लेकिन करनाल और यमुनानगर सहित बाकी जिलों से भी कुछ लोग अपनी शिकायतें लेकर वहां पहुंचे और विज ने उनकी शिकायतों को बिना नजरअंदाज किए अधिकारीयों को उनकी समस्याओं के समाधान नकालने के लिए सख्त निर्देश दिए।

Ambala Crime News: रंजिश के चलते युवक की दर्दनाक हत्या, आरोपियों ने तेजधार हथियार से गर्दन पर किए कई वार

अनिल विज ने दिए सख्त निर्देश

सभी प्रकार की शिकायतें सुनने के बाद अनिल विज ने कहा, “शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित थीं और निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को शब्दावली से ‘हम देखेंगे’, ‘हम इस पर विचार कर रहे हैं’ और ‘हम यह कर रहे हैं’ जैसे शब्दों को हटाना चाहिए और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान करना चाहिए अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्हें एक सप्ताह के भीतर प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, और कोई भी शिकायतकर्ता उसी शिकायत के साथ वापस नहीं आना चाहिए।

Haryana Goverment: हरियाणा विधानसभा में चुने गए स्पीकर के सलाहकार, स्पेशल सेक्रेटरी की भी हुई नियुक्ति

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT