India News Haryana (इंडिया न्यूज), India Alliance : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू फेल हो गया है, इंडी गठबंधन की गाड़ी पटरी से उतर गई है और वो इंजन बदलने की बात कर रहे है। विज आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इंडिया गठबंधन में फुट पड़ने और राहुल गांधी की जगह अब ममता बनर्जी को नेता चुनने की बात करने पर कैबिने मंत्री अनिल जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो पहले ही कहते है पप्पू फेल हो गया, उनको भी पता लग गया है कि अब राहुल गांधी से उनकी गाड़ी चलने वाली नहीं है, कोई भी आ जाए लेकिन उनकी गाड़ी किसी से नहीं चलेगी। अब बार-बार यह इंजन बदलकर देखना चाहते हैं, लेकिन उनकी पटरी ही खराब है।
किसान नेता दल्लेवाल इन दिनो भूख हड़ताल पर है जिसे लेकर पंधेर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उनकी कोई चिंता नहीं है जिसपर जवाब देते हुए मंत्री विज ने कहा की नरेंद्र मोदी जी को पूरी चिंता है उनकी प्रेरणा से ही हरियाणा सारी फसलों की एमएसपी दे रहा है। उनसे प्रेरणा लेते हुए आम आदमी पार्टी को पंजाब में एमएसपी देनी चाहिए, हिमाचल में कांग्रेस को एमएसपी देनी चाहिए तभी पता चलेगा कि सभी एमएसपी देना चाहते है।
हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के बयान कि ढाबों पर बस रोकना उनकी मजबूरी है पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह उनकी जायज मांग है कि जो आदमी काम करेगा वह रोटी भी खाएगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग की पहली बैठक में ही उन्होंने अधिकारियों को खाने की व्यवस्था को लेकर योजना बनाने के लिए कहा है जिससे हर बस स्टैंड पर खाने की व्यवस्था हो। उन्होंने रेलवे के आईआरसीटीसी के सिस्टम का अध्ययन करने को कहा है ताकि रेलवे की तर्ज पर खाना उपलब्ध कराया जा सके।
वहीं, दुष्यंत चौटाला द्वारा अपनी पार्टी के संगठन को भंग करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि बचा ही क्या था जो भंग किया, अब वो क्या करते है यह उनका ही मामला है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Benefits of Eating Raw Amla : सर्दियों का मौसम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Millet : सर्दी का मौसम चल रहा है और इस…
परिवार का आरोप-बेटी को किया जाता था प्रताड़ित, काफी समय से परेशान चल रही थी…
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद किसान नेता हनुमान बेनिवाल ने मांग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retired Judge Commits Suicide : शाहबाद मारकंडा में शुक्रवार रात…
कोलेस्ट्रॉल आपके रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ है। यह एक मोमी पदार्थ है जो…