होम / Anil Vij : लंबे इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर अनिल विज ने ली चुटकी, जानिए विज ने क्या कहा 

Anil Vij : लंबे इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर अनिल विज ने ली चुटकी, जानिए विज ने क्या कहा 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 12, 2024
  • दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है, इसलिए कांग्रेस की जैसी करतूते है उसी अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की गई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने बहुत इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि “दुनिया के अधिकतर काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी (कांग्रेस) जैसी करतूते है उसी अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की गई है”। इसके अलावा, विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए।  विज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Anil Vij : अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता

इधर, जहां भाजपा ने सबसे पहले अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी वही कांग्रेस ने नामांकन के आखरी दिन ही अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी की है इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते है उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है। विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए।

मोदी जी देश की तरक्की का रोडमैप

हिमाचल के शिमला में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जहां जहां कांग्रेस की सरकारे है चाहे हिमाचल है चाहे कर्नाटक है सब जगह ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे है जो देश के लिए बहुत घातक है”। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्यान में कहा है कि उनका एक सपना है कि दुनिया के हर उपकरण में भारत में बनी चिप लगे, इस पर अनिल विज ने कहा कि “मोदी जी देश की तरक्की का रोडमैप है, भारत में बना सेमी कंडक्टर अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा और हिंदुस्तान बहुत तरक्की की ऊंचाइयां छुएगा”।

BJP Candidate Manish Grover : ग्रोवर ने कहा, यह मेरा चुनाव नहीं, हर रोहतकवासी का चुनाव

MP Kumari Selja : एक गुट को ज्यादा टिकट मिली हैं, तो सीएम कैसे चुना जाएगा के सवाल पर क्या बोली सैलजा ?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT