होम / Anil Vij : 40 दिन बाद भी विज की नाराजगी बरकरार, विभागीय काम ठप्प होने से बढ़ी दिक्कतें

Anil Vij : 40 दिन बाद भी विज की नाराजगी बरकरार, विभागीय काम ठप्प होने से बढ़ी दिक्कतें

• LAST UPDATED : November 13, 2023
  • पिछले माह से विज ने स्वास्थ्य विभाग से बनाई दूरी

  • आयुष विभाग के कामकाज भी नहीं देख रहे

India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij, चंडीगढ़ : हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और चुनाव में जीतने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। सत्ताधारी भाजपा हैट्रिक बनाने के लिए भी हरसंभव कोशिश कर रही हैं।

इसी बीच इन दिनों सत्ता के गलियारों में एक मुद्दा जमकर चर्चा में है, वो है प्रदेश के होम व हेल्थ मिनिस्टर की नाराजगी। वे अपने दो विभागों का कामकाज नहीं देख रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का कामकाज व फाइल देखना बंद किया हुआ है और इसके बाद उन्होंने उनके अंडर आने वाले आयुष विभाग के काम से भी दूरी बनाई हुई है। उनकी ये नाराजगी फिलहाल  जारी है।

पिछले महीने शुरु हुआ विवाद फिलहाल जारी है। इसी माह 9 नवंबर को पंचकूला में 8वें आयुर्वेद दिवस महापर्व पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर भारत के 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को शिरकत करनी थी, लेकिन अनिल विज ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई और वो आयोजन में नहीं गए। ये मामला निरंतर चर्चा में है। कार्यक्रम में उत्तर भारत के 8 राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और लद्दाख के स्वास्थ्य मंत्रियों व अधिकारियों को शिरकत करनी थी लेकिन इस मौके पर चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

विभागीय हस्तक्षेप से नाराज हैं अनिल विज

पूरे विवाद की शुरुआत पिछले महीने हुई थी। दरअसल 5 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई थी जिसके बारे में अनिल विज को कोई जानकारी नहीं दी गई। विज ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई और वो खासे नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने किसी भी विभागीय फाइल का निपटान नहीं किया। गौरतलब है कि बैठक सीपीएस टू सीएम आरके खुल्लर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें विभाग की एसीएस और अन्य अधिकारी मौजूद थे। मामले में रार यहां तक बढ़ गई कि विज ने खुलकर विरोध जताते हुए कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग उनके पास नहीं है और जो अधिकारी बैठक ले रहा है, विभागीय कामकाज भी वही देख रहे हैं।

आयुष विभाग से भी बनाई दूरी

स्वास्थ्य विभाग के बाद अनिल विज ने उनके ही अंडर आने वाले आयुष विभाग का कामकाज भी देखना बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले आयुष के डायरेक्टर अंशज सिंह पंचकूला में हुए कार्यक्रम से पहले इसकी फाइल लेकर अनिल विज के पास पहुंचे। फाइल पर विज के साइन व अनुमति की जरूरत थी लेकिन विज ने कहा कि वो अब आयुष विभाग की फाइल भी नहीं देख रहे। अंशज सिंह को बिना साइन करवाए ही वापस लौटना पड़ा। चूंकि अब ये पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुका है कि विज दोनों ही विभाग का कामकाज नहीं देख रहे।

मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंचा

पुख्ता सूत्रों के अनुसार मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंच चुका है। ये भी जानकारी मिली है कि मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल और अनिल विज में भी बातचीत हुई है। इसके बाद माना जा रहा था कि जल्दी ही मामले का पटाक्षेप होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। पंचकूला में आयुष विभाग का जो कार्यक्रम आयोजित हुआ वो बेहद महत्वपूर्ण था। दोनों ही तरह के कयास थे कि विज कार्यक्रम में जा भी सकते हैं और नहीं भी। लेकिन ज्यादा चर्चा यही थी कि मामले में सुलह नहीं हुई और विज कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंचे।

मामले के सियासी मायने भी जानिए…

सियासी जानकारों का मानना है कि मामला जितना लंबा खिंचेगा, इसका विपरित असर भाजपा की राजनीतिक सेहत पर पड़ेगा। ऐसे में भाजपा के लिए जरूरी है कि जितना जल्दी हो सके, इस मामले का निपटान हो। वहीं मामले पर विपक्ष भी सरकार को ये कहते हुए घेर रहा है कि अफसरशाही हावी है और मंत्रियों तक की सुनवाई नहीं है।

विभागीय काम हो रहा प्रभावित, डेंगू का डंक भी जारी

वहीं मामले का दूसरा पहलू ये भी है कि विभागीय कामकाज भी व्यापक पैमाने पर प्रभावित हो रहा है। लंबे समय से स्वास्थ्य मंत्रालय की फाइलें अटकी हुई हैं। जारी विवाद के चलते पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। प्रदेश में डेंगू की मार जारी है।

जनता को भी खासी परेशानी हो रही है। बढ़े हुए वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अस्पतालों में पेशेंट बढ़े हैं। हरियाणा का एक्यूआई बुरी स्थिति में है और देशभर में सबसे प्रदूषित प्रदेशों में हरियाणा है। वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के मरीजों की ओपीडी भी लगातार बढ़ी है। गंभीर हालत को देखते हुए जल्द ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

विज और अफसरों में कई दफा रहा छत्तीस का आंकड़ा

वहीं आपको बता दें कि ऐसा कोई पहली दफा नहीं हो रहा। इससे पहले भी अनिल विज और अफसरों में नोंक झोंक किसी न किसी रुप में सामने आती रही है। पिछले दिनों होम सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद व सीआईडी चीफ आलोक मित्तल दोनों अनिल विज के निशान पर थे। विज नूंह दंगों के बाद उनकी कार्यशैली पर भी निरंतर सवाल उठाते रहे हैं। इनसे पहले पूर्व डीजीपी मनोज यादव से भी विज की नहीं पटी। इसके अलावा कई और आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी हैं जो लगातार अनिल विज के निशाने पर रहे हैं। वर्तमान डीजीपी शत्रुजीत कपूर से पूर्व में विज का छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें : Rohtak Kaithal Faridabad AQI Update : हरियाणा में इन जिलों में आतिशबाजी के कारण प्रदूषण स्तर बढ़ा

यह भी पढ़ें : Rohtak Murder News : दिवाली की रात युवक की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : DGP Strict on Illegal Liquor : अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई

यह भी पढ़ें : Poisonous Liquor Deaths : हरियाणा में जहरीली शराब से इतने लोगों की हो चुकी मौत

Tags: