होम / Anil Vij’s Big Statement : भाजपा की 55 नाम की लिस्ट चुनाव जीतों की लिस्ट 

Anil Vij’s Big Statement : भाजपा की 55 नाम की लिस्ट चुनाव जीतों की लिस्ट 

• LAST UPDATED : August 30, 2024
  • विज ने हुड्डा पर साधा निशाना सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है और वो मुख्यमंत्री बनने के ले रहा है सपने
  • भाजपा की बैठक में 55 नाम की लिस्ट तैयार की गई है और ये लिस्ट चुनाव जीतो की लिस्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij’s Big Statement :  ईडी ने 834 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आ रहा है कि संबंध में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है, क्योंकि इन्होंने (हुड्डा) अपने समय पर सेक्शन 4 और 6 लगाकर किसान रुला दिए थे और बेचारा किसान सस्ते में अपनी जमीन बेचकर चला जाता था और बिल्डर माफिया उस जमीन को खरीद लेता था और तब सेक्शन 4 भी हट जाता था और सेक्शन 6 भी हटा दिया जाता था।

Anil Vij’s Big Statement : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुछ अधिकारियों की संलिप्तता

उन्होंने कहा कि “यह बहुत बड़ा कांड हो रखा है और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संलिप्तता है और कुछ अधिकारियों की संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से उनके हाथ में हरियाणा की चाबी नहीं जानी चाहिए अगर हरियाणा की चाबी उनके हाथ में जाती है तो पता नहीं ये और क्या कर देंगे”।

सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है और वो मुख्यमंत्री बनने के  ले रहा है सपने

कांग्रेस के चुनाव के दौरान इस मामले को उठाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इस मामले पर लगातार कार्रवाई चल रही है और लगातार कोर्ट में भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह लगातार मामला चल रहा है और एफआईआर चुनाव के वक्त थोड़ी की दर्ज हुई है यह पहले से दर्ज है और इसमें कार्रवाई की जा रही है और सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है”। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “जिस व्यक्ति (हुड्डा) का सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है और वो मुख्यमंत्री बनने के सपने ले रहा है। पहले वह जनता को यह बताएं कि सीबीआई कोर्ट में क्यों मामला चल रहा है और कितनी पेशियां में भुगत चुका है”।

भाजपा की 55 नाम की लिस्ट चुनाव जीतो की लिस्ट

हाल ही हुई भाजपा की बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि”भाजपा की बैठक में 55 नाम की लिस्ट तैयार की गई है और ये लिस्ट चुनाव जीतो की लिस्ट है और इन नामों को देखकर कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी डंके की चोट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीतने जा रही है। इसके अलावा शेष नाम पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और सूची तभी जारी जाए की जाएगी जब केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा”।

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा में तीसरी बार फिर जीतेगी चुनाव

उन्होंने कहा  कि “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा में तीसरी बार फिर जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि शेष 35 नाम पर भी चर्चा चल रही है और जैसे-जैसे नाम फाइनल होंगे उस हिसाब से अन्य को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा की चर्चा में किसी को भी बुलाया जा सकता है और किसी की भी राय ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कभी भी हो सकती है क्योंकि वह सर्वेसर्वा है और हमारे अध्यक्ष हैं”।

Abhay Chautala’s Statement : 5 सितंबर तक गठबंधन के सभी उम्मीदवार होंगे घोषित

Assembly Elections : राजनीतिक दल दूरदर्शन व आकाशवाणी पर कर सकते हैं प्रचार-प्रसार : पंकज अग्रवाल

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT