Yamuna Water Row : केजरीवाल के खिलाफ दायर मामले पर अनिल विज की प्रतिक्रिया-मामला दर्ज हुआ है तो जांच होगी, वो बताएं किसने मिलाया पानी में जहर !!
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Water Row : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अरविंद केजरीवाल बयान के बाद सोनीपत के राई से सिंचाई विभाग के अधिकारी आशीष कौशिक ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर की मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मामला दर्ज हुआ है तो जांच होगी, वो (केजरीवाल) बताएं कि किसने मिलाया पानी में जहर, उनको बताना पड़ेगा।
वहीं, केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह यमुना का पानी पीकर दिखाएं, जिस पर अनिल विज ने कहा कि हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पीकर दिखाया है”। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
अरविंद केजरीवाल बयान के बाद सोनीपत प्रशासन का बड़ा कदम उठाते हुए, सोनीपत के राई से सिंचाई विभाग के अधिकारी आशीष कौशिक ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर शिकायत, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “मामला दर्ज हुआ है तो जांच होगी वो (केजरीवाल) बताएं कहा है जहर, और किसने मिलाया”। उन्होंने गुस्से में लाल होते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए एक टेरर क्रिएट करने की कोशिश की है, केजरीवाल को इसका जवाब तो देना होगा”।
वहीं, केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यमुना का पानी पीकर के दिखाने की बात कही, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पीकर दिखा दिया और ये एक ही बात है, चाहे मुख्यमंत्री हो या फिर कोई भी हो”।
दिल्ली में पंजाब सरकार की गाड़ी में कैश और शराब बरामद होने का मामला सामने आया जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “पंजाब से गाड़ी आई है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब से गाड़ी आई है, तो पंजाब से पैसे कौन भेज रहा है, पंजाब में किसकी सरकार है, किसके पास पैसों का अंबार है, ये अंदाजा लगाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि ये (आप पार्टी) सुचिता की बात करने वाले हर हथकंडा अपना रहे है”।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि बिजली बिल में अनाप शनाप चार्ज जोड़कर आम जन को लूट रही है भाजपा सरकार, के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हुड्डा जी इतने दिन मुख्यमंत्री रहे है, उनको समझ होनी चाहिए कि बिजली के दाम सरकार तय नहीं करती, बिजली के दाम इंडिपेंडेंट अथार्टी तय करती है।
Kumari Selja ने कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के लिए की वोट की अपील
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Banned Drugs : पंचकुला क्राइम ब्रांच 26 ने एक युवक को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Advisory Committee : हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha Gupta Jind News : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha Gupta : रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha Gupta : दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म…
40,000 से अधिक लोगों ने लिया ईश्वरीय संदेश, राजयोग शिविर अब ओम शांति भवन में…