होम / दीदी नकली टाईगर तो राहुल की आग लगाऊ पार्टी- विज

दीदी नकली टाईगर तो राहुल की आग लगाऊ पार्टी- विज

• LAST UPDATED : March 15, 2021

अंबाला/अमन कपूर

बंगाल की सियासत में उठक-पटक तो हमेशा से चली आ रही है लेकिन विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही ममता बनर्जी भी जोश में नजर आ रहीं हैं, और विपक्ष उनके जोश को ठंड़ा करने में कोई कोताही नहीं बरत रहा,आपको बता दें बीते दिनों ममता के साथ हुए हादसे में उनको गंभीर चोट आयी जिससे वे अस्पताल में भी भर्ती रहीं,लेकिन अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दीदी कहीं से भी कम नजर नहीं आयीं आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और उनकी कही बात पर हरियाणा सरकार के गृहमंत्री ने आड़े हाथों ले लिया और विपक्ष पर बयान से हमला बोल दिया।

बता दें हाल ही में चोटिल हुईं ममता बनर्जी ने खुद को खतरनाक घायल टाइगर बताया तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने ही अंदाज में ममता पर तंज कसा, विज ने ममता के बयान पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी को नकली टाइगर करार दिया, विज ने कहा कि आज तक काम करने वाले टाइगर ने तो ऐसा नहीं बोला, लेकिन ये नकली टाइगर हैं जो ऐसे बोलती हैं।


वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर इन दिनों राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, जिसके चलते रोजाना राहुल गांधी सरकार पर निशाना  साध रहे हैं, हाल ही में राहुल ने एक और ट्वीट कर सरकार पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि पीएम देश फूंककर मित्रों का फायदा कर रहे हैं, जिसके बाद अब प्रदेश के गृह मंत्री विज ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है, विज ने कहा कि यह बयान राहुल गांधी शीशे में अपना प्रतिबिंब देख कर दिया होगा, क्यों कि जब से कांग्रेस सत्ता से गई है, तब से ये आग लागाऊ पार्टी बन गई है, फिर देश में चाहे कोई भी मुद्दा हो ये उस पर जनता को भड़काने का काम करते हैं।

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT