अभिषेक जोशी, उदयपुर।
Animal Cruelty in Udaipur उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर या देखकर बड़ी हैरानी हुई। जानकारी के अनुसार मावली क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह के दौरान एक पशु को जमीन पर लिटाकर उस पर मोटरसाइकिल चढ़ाई गई। इतना ही नहीं, बाद में मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर एक व्यक्ति ने जमकर डांस भी किया। शादी में इस तरह के करतब दिखाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पशु क्रूरता निवारण अधिकारी और एनिमल एड के दीन दयाल गोरा ने मावली थानाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए केस दर्ज कराया। थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानिया ने बताया कि दीन दयाल गोरा ने ईमेल के जरिए एक वीडियो भेजते हुए पशु क्रूरता में शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को डिटेन किया है।
थानाधिकारी मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन दान के घर मे शादी थी, जिसमें कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था। कालूराम के साथी चेतन सरगरा ने करतब दिखाने के लिए घोड़ी को जमीन पर लिटाया और उस पर मोटर साइकिल रखते हुए खुद ऊपर खड़ा हुआ और डांस करने लगा। कू्ररता इतनी ही नहीं, आरोपी उस पर काफी देर तक कूदता भी रहा। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। पुलिस ने मोहनदान पिता हमीर चारण निवासी गड़वाड़ा, कालूराम पिता नारायण गायरी निवासी कानरखेड़ा अकोला चित्तौड़गढ़ और चेतन पिता पुरुषोत्तम सरगरा निवासी ताणा अकोला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनका मंगलवार को कोर्ट में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पेश किया जाएगा। Udaipur Animal Cruelty
Also Read: Coronavirus Update India Today तीसरी लहर अंतिम छोर पर, आज आए 27,409 केस
Also Read: Stock Market Update Now सेंसेक्स 170 अंक ऊपर 56,570 पर पहुंचा