इशिका ठाकुर-कुरुक्षेत्र, India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Festival : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। गीता जयंती में इन लोगों को न केवल एक अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। बल्कि व्यापार को भी बढ़ावा मिल रहा है। इन्हीं शिल्पकारों के साथ प्रेरणा की भी अनेक कहानियां जुड़ी है। ऐसी ही एक कहानी है अनिता से जुड़ी।
अनिता उत्तराखंड की रहने वाली है, जो अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़े लेकर पहुंची है। खासियत यह है कि इन बच्चों को महिलाओं और विकलांग बच्चों द्वारा तैयार किया गया है। अनिता बताती है कि उन्होंने महिलाओं और विकलांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू किया था, जिससे अनेक महिलाओं और बच्चों ने जुड़कर प्रशिक्षण लिया आज सभी आत्मनिर्भर बन काफी खुश नजर आते है।
उन्होंने बताया कि गीता जयंती पर वह पहली बार आई है। इससे पहले कई मेलो में जा चुके है, कुरुक्षेत्र के लोगों द्वारा काफी प्यार उन्हें मिल रहा है। लोग खुद खरीददारी कर रहे है । उनके अनुसार उन्हें इसके लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
Karnal Accident News : गीता जयंती महोत्सव से लौट रहे युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, गहरे सदमे में परिवार
Smart India Hackathon का 11 दिसंबर को शुभारंभ होगा, प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी