Mountaineer Anita Kundu : नेपाल की माउंट मकालू को फतेह करेंगी कुंडू, यात्रा से पहले सीएम से मिली

Mountaineer Anita Kundu, इंडिया न्यूज : वर्ल्ड फेमस पर्वतारोही अनीता कुंडू जोकि हरियाणा की रहने वाली है। अब वह नेपाल की माउंट मकालू (8481 मीटर ऊंची) को फतेह करने की तैयारियाें में जुट गई है। नेपाल यात्रा से पहले अनीता मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिली और बातचीक की। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान अनीता को उनके नए अभियान के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।

कठिनाइयाें से भरा रहा अनीता कुंडू का जीवन

बता दें कि प्रदेश की बेटी अनीता कुंडू का कठिनाईयों भरा रहा है। उसे हमेशा कबड्डी खेलने का शौक था, जिसके चलते उन्होंने 5वीं कक्षा से ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। इस शौक को वो ज्यादा दिन नहीं रख पाई। क्योंकि 12 साल उम्र में उनके पिता का निधन हो गया।

इतना ही नहीं, अनीता ने परिवार की आर्थिक दशा सुधारने के लिए अपनी मां के साथ दूध तक बेचा। कड़ी मेहनत और लक्ष्य को लेकर कुंडू ने 2008 में पुलिस की नौकरी हासिल की और पहली बार 2013 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। 2015 में वो फिर चोटी फतेह करने के लिए निकली थी, लेकिन भूकंप के कारण लौटना पड़ा। 2017 में कुंडू ने चीन की तरफ से एवरेस्ट को फतेह किया और 2019 में एक अभियान के नेता के रूप में फिर से एवरेस्ट फतह किया।

यह भी पढे़ें : Haryana Covid 19 : प्रदेश में कोरोना अब सभी जिलों में फैला, आज 965 नए केस

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

1 hour ago