प्रजापति हत्याकांड़ से लोगों में दिखा रोष, थाने के सामने धरना और नारेबाजी

कलांवली/श्रावण प्रजापति

अंकुर प्रजापति हत्याकांड मामले में लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है, लोगों ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की,और साथ ही धरने के दौरान लोगों ने कहा कि 10 दिन बाद पुलिस कप्तान के घर का घेराव भी किया जाएगा।

कालांवाली के वॉर्ड नंबर 3 में 18 जनवरी की रात हुई लूट और अंकुर प्रजापति मर्डर मामले में कालांवाली पुलिस थाना के सामने अंकुर की अस्थियां रखकर पीड़ित परिवार के साथ लोगों ने धरना दिया है, और प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की,  इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पुलिस अभी तक खाली हाथ है, ये बड़ी बात है उन्होंने कहा कि जल्द अंकुर के हत्थारों को पुलिस पकड़े वरना आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

केहरवाला ने कहा कि थाना के गेट पर भविष्य में तालाबंदी करके रोष जताने का काम होगा, वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरी मंडी और इलाका की तरफ से निवेदन भी किया कि अंकुर प्रजापति की अस्थियां गंगामाता में विसर्रजन करें, ताकि अंकुर प्रजापति की आत्मा को शांति मिल सके वहीं पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि अंकुर प्रजापति के हत्थारों को पकडऩे के  लिए पुलिस को और टीमें बनानी चाहिए और पूरी मेहनत के साथ आरोपी लोगों को पकडऩा चाहिए, वहीं न्यू आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप जैन, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट विरेंद्र कुमार,आम आदमी पार्टी की नेता दर्शना कौर,रणजीत सिंह सोनी,भारत विकास परिष्द से दिनेश गर्ग जैन,ओम प्रकाश लुहानी,निशांत मोंगा,डबवाली बार एसोसिएशन से एडवोकेट राकेश बांसल,सिरसा बार एसोसिएशन से हरप्रीत सिंह औलख,डबवाली बार एसोसिएशन से दिनेश बांसल,कालांवाली बार एसोसिएशन से एडवोकेट रूप सिंह,युवा मंच से चरणदास चन्नी,इनेलो के हल्का प्रधान जसविंद्र बिंदू बाबा गुलजार सिंह बड़ागुढ़ा,पूर्व प्रधान जगसीर सिंह गिल,जगजीत कुरंगावाली,संदीप जगमालवाली,भुपेंद्र पन्नीवालिया,सुरेंद्र साथी ने भी इस बात की गंभीरता को समझने के लिए लोगों को बताया।

धरने की सूचना मिलने पर कालांवाली के एएसपी आईपीएस अधिकारी नितिश अग्रवाल,थाना प्रभारी राजा राम,नायव तहसीलदार राम निवास आश्वासन देने पहुंचे, उन्होंने कहा कि पहले पुलिस की 3 टीमें अंकुर प्रजापति हत्याकांड में काम कर रही हैं और कुछ तथ्य मिले भी हैं, अब 6 टीमें काम करेंगी और कातिल जल्द पुलिस की हिरासत में होगें, प्रदर्शनकारी लोगों ने 10 दिन का समय दिया है, अगर आरोपी न पकड़े गए तो 10 दिन के बाद सिरसा के पुलिस कप्तान की कोठी के आगे धरना प्रदर्शन होगा जो दिन रात चलेगा।

कलांवली में अंकुर प्रजापति की हत्या को लेकर लोगों में रोष है और मंडी की सभी धार्मिक-समाजिक संस्थायें, राजनैतिक पार्टीयां और सभी संस्थाओं के अलावा सभी लोगों का भरपूर सर्मथन और सहयोग पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार सभी का धन्यवाद भी करता है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

2 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

2 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

3 hours ago