होम / Haryana Election 2024: Congress-AAP के बीच गठबंधन को लेकर हो सकता है 9 सितंबर को फैसला, मंथन अब भी जारी

Haryana Election 2024: Congress-AAP के बीच गठबंधन को लेकर हो सकता है 9 सितंबर को फैसला, मंथन अब भी जारी

• LAST UPDATED : September 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है लेकिन उम्मीद है कि यह सस्पेंस किसी भी वक्त खत्म हो सकता है । गठबंधन इ लिए सीटों की संख्या को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही बातचीत अब कहीं न कहीं सिमटती हुई दिखाई दे रही है। कुल 48 घंटों में दोनों दलों के नेताओं ने कई बैठकों में मतभेदों को सुलझा लिया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों के बीच गठबंधन पर घोषणा सोमवार यानी आज (9 सितंबर 2024) यानी आज होने की संभावना है । जल्द ही गठबंधन को फैसला आ सकता है । सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि आखिर कांग्रेस कितनी सीटें आप के खाते मे डालने वाली है ।

  • AAP को मिल सकती हैं इतनी सीटें
  • जींद और कलायत को लेकर पार्टी की मांग

Delhi To Faridabad: फरीदाबाद वालों को आवाजाही में होगी दिक्क्त, दो महीने तक चलेगा इस फ्लाईओवर पर काम

AAP को मिल सकती हैं इतनी सीटें

सूत्रों के मुताबिक आप का कहना था कि वो रविवार यानी (8 सितंबर, 2024) को उम्मीदवारों की एक अलग सूची जारी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं किया। लगाए जा रहे कि शायद गठबंधन पर कुछ बात बन है । जानकारी के मुताबिक 90 सदस्यों AAP को विधानसभा में 5-6 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें आप की तरफ से पिहोवा, गुल्हा, जींद, कलायत और गुरुग्राम सीटों की पेशकश की जा रही है; हरियाणा-पंजाब सीमा पर सिरसा से एक और सीट भी आम आदमी पार्टी के पाले में आ सकती है।

Haryana Election Brij Bhushan Singh: BJP आलाकमान ने बृजभूषण सिंह को दी नसीहत, Vinesh-Bajrang को लेकर ना दें कोई बयान

जींद और कलायत को लेकर पार्टी की मांग

इनमें से तीन सीटें कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में आती हैं, जहां से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने इस साल की शुरुआत में चुनाव लड़ा था। पार्टी जींद और कलायत विधानसभा क्षेत्रों को लेकर बहुत उत्सुक थी, जहां से श्री गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के चुनाव लड़ने की संभावना थी। हालांकि, एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी अपने बेटे के लिए कलायत से टिकट मांग रहे थे।

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस होने के बाद विनेश फोगाट का पहला भाषण, जानें क्या कहा