होम / Anokhi Shadi जानकर आप भी होंगे हैरान

Anokhi Shadi जानकर आप भी होंगे हैरान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 26, 2021

दूल्हा-दुल्हन की ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन शादी करवाई
इंडिया न्यूज, चूरू।
Anokhi Shadi राजस्थान के चूरू जिले के एक छोटे से गांव सहनाली बड़ी में शादी हुई जो कि काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, चर्चा होनी भी जरूरी है क्योंकि यहां बैठे पंडित ने लड़की के घर से ही दूल्हा-दुल्हन की ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन शादी करवाई। शादी की सभी रस्में गांव में ही हुई। जब बात फेरों की आई तो पंडित ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े और 11 हजार किमी दूर सिडनी में बैठे जोड़े ने सात फेरे लिए। जानकारी के अनुसार सहनाली बड़ी गांव के प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़ की बेटी निहारिका दो वर्ष पहले बहन प्रियांगिनी के साथ टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गई थी कि इस बीच कोरोना आ गया तो वहां की सरकार निहारिका का वीजा बढ़ाती रही। आस्ट्रेलिया जाने से पहले ही उसका रिश्ता आरएस शेखावत के साथ हो चुका था। शेखावत भी आस्ट्रेलिया में ही रहते हैं। शेखावत के पास आॅस्ट्रेलिया की नागरिकता थी जिस कारण दो साल वह भारत नहीं आ सकते थे। ऑस्ट्रेलिया में रीति-रिवाज से शादी करने वाले पंडित भी नहीं मिल रहे थे।

परिजनों ने इस कारण की ऑनलाइन शादी (Anokhi Shadi)

लंबे समय तक विवाह नहीं हो पाने के कारण परिजनों ने ऑनलाइन शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे परिवार के सभी सदस्य भी मान गए, लेकिन इसके लिए उन्होंने सभी रीति रिवाज गांव में ही पूरे किए। बता दें कि 20 नवंबर को दोनों की शादी हुई। इसमें पंडित ने आनलाइन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों के फेरे करवाए।

Also Read : Kisan Andolan Breaking थमता दिखाई नहीं दे रहा आंदोलन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anokhi Shadi