India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shambhu Border : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत होने की सुचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के गांव कक्कड़ के किसान प्रगट सिंह अचानक गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किसान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
मृतक किसान प्रगट सिंह के पास दो एकड़ ज़मीन थी और उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मृतक किसान के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की जान जा चुकी है।
वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 66वें दिन में प्रवेश कर गया है। लगातार भूख हड़ताल के कारण उनका शरीर कमजोर हो गया है और उन्हें बुखार भी आ गया है। किसान नेता डल्लेवाल का पूरा फोकस अब महापंचायतों पर है। उन्होंने 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में देशभर के किसानों को शामिल होने का आह्वान किया है। इसके साथ ही, 11 फरवरी से 13 फरवरी तक तीन प्रमुख किसान महापंचायतों को सफल बनाने के लिए किसान नेता पूरी रणनीति तैयार कर रहे हैं। किसान नेताओं ने बताया कि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।