India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Factory : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में स्थित गुप्ता धागा फैक्ट्री में 8 दिन पहले लगी आग में झुलसे एक और श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि इस हादसे में पहले दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से झुलसे तीसरे श्रमिक ने भी दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय काबिल के रूप में हुई है, जो उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। मृतक काबिल इसराना थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था और काबिल हाल ही में इसराना उपमंडल के अंतर्गत गांव बलाना में शिव फैब्रिक (गुप्ता धागा फैक्ट्री) में काम कर रहा था।
बता दें कि 8 दिन पहले देर रात करीब साढ़े 12 बजे फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में आग तेजी से फैल गई, जिसमें काबिल सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। फैक्ट्री में मौजूद दो कर्मचारी, सुमित और तसमिल, आग की लपटों में जिंदा जल गए थे।
सुमित (32) गांव सौंदापुर का रहने वाला था और दो बेटों का पिता था। उसके परिवार में दो बहनें और माता-पिता थे। हादसे के बाद फैक्ट्री की बिल्डिंग, माल और मशीनों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं मृतक परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, हालांकि इस मामले में अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Sonipat Rape And Murder : महिला की दर्दनाक हत्या..धड़ झाड़ियों में पड़ा मिला..गर्दन गायब
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल, होडल के गाँव बंचारी में नेशनल…
गांव रिठौज में चावड़ी रिठोज की ढाणी के पास झोपड़ी मे एक 20 साल के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Youth Suicide : फरीदाबाद में एक पति ने अपनी…
साहा के गांव कडासन में आज मुख्यमंत्री नायाब सैनी पहुंचे। वहीँ ग्रामीणों ने उनका भव्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Govt Employee Gratuity Hike : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों…
Hairfall: अगर आपके शरीर में भी है इस चीज की कमी, तो हमेशा झड़ते रहेंगे…