India News (इंडिया न्यूज), Anti Corruption Bureau Action In Panipat : हरियाणा के पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो यानि ACB की टीम ने यहां सेक्टर 13-17 थाने में दबिश दी, लेकिन इससे पहले ही थाने से एसएचओ रफू चक्कर हो गया। टीम को सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर ने रेप के आरोपी से केस में धाराएं कम करने के लिए 1 लाख रुपए मांगे थे।
जानकारी के अनुसार एससीबी टीम एसएचओ बिलासा राम को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके से वह फरार हो गया, लेकिन SHO के दलाल धर्मेंद्र को दबोच लिया। दबिश के दौरान टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत भी बरामद की है।
करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सनौली थाना क्षेत्र निवासी युवक ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि रोहतक की रहने वाली एक लड़की की शिकायत पर उस पर उक्त थाने में रेप, गर्भपात व अन्य धाराओं के तहत एक केस दर्ज है। मामले में थाना प्रभारी धाराएं हल्की करने की एवज में लगातार उससे रुपए मांग कर रहा है।
इतना ही नहीं यह भी बता कि उक्त रुपए वह सोनीपत के पाची गांव निवासी धर्मेंद्र जो कि दलाल है, के माध्यम से उससे लगातार संपर्क किया जा रहा था। उस पर सभी आरोप झूठे थे इसलिए वह उक्त राशि देना नहीं चाहता था। बता दें कि इंस्पेक्टर बिलासा राम मूल रूप से रोहतक के महम का निवासी है। उसकी रिटायरमेंट को मात्र एक ही साल बचा था कि अब वह शिकंजे में आ गया।
यह भी पढ़ें : Murder Of Young Man : यमुनानगर में लुटेरों ने की युवक की हत्या, सनसनी
यह भी पढ़ें : Sonipat Murder : दिन दहाड़े युवक की 7 गोलियां मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : School Director Committed Suicide : फतेहाबाद में स्कूल संचालक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या