India News ( इंडिया न्यूज़), Anurag Aggarwal on Ambala By-Election, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला अंबाला में लोकसभा चुनाव नहीं होंगे। आम चुनाव के साथ ही इलेक्शन कराया जाएगा। यह बात हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कही। मालूम रहे कि अंबाला सीट भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के कारण खाली हुई थी तब से ही इस सीट पर चुनाव के लगातार कयास लगाए जा रहे थे।
युवा व महिला मतदाताओं के लिए यह अभियान शुरू होगा। नए वोटर बनने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म 6 मिलना शुरू हो गया है। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे। अहम बात यह भी है कि इस अवधि में मिलने वाले फॉर्म पर ही उपहार योजना भी लागू की गई है। योजना के तहत उपहार में 3 लैपटॉप, 2 स्मार्टफोन और 100 पैन ड्राइव को शामिल किया गया है। अगले साल 5 जनवरी को ईनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मतदाताओं के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा।
वहीं आपको वर्ष 2021 की सूची के अनुसार बता दें कि फाइनल मतदाता सूची के अनुसार अब कुल एक करोड़ 89 लाख 17 हजार 901 मतदाता हैं। इनमें 1,09,579 सर्विस मतदाता हैं। प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा मतदाता फरीदाबाद में 15,65,561 हैं। जबकि, सबसे कम चरखी दादरी में 3, 85, 888 हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर हिसार है जहां 12,72,441 मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें : Electricity Corporations Exploit in Jind : बिल को देख उपभोक्ता के उड़े होश, भेजा 78 लाख का बिल
यह भी पढ़ें: Yoga and AYUSH Assistant Training Camp : सभी जिलों में विशेष योग कोच लगाए जाएंगे : मनोहर लाल
हरियाणा में बीजेपी की जीत के चर्चे देशभर में हैं। वहीँ नायब सैनी की सरकार…
कांग्रेस का EVM को लेकर रोना अब भी जारी है। लगातार कांग्रेस के कई नेता…
मौत एक ऐसी चीज है जो कहीं भी और किसी भी समय आ सकती है।…
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…