India News (इंडिया न्यूज), Anurag Dhanda Attacks BJP, चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके साथ पंचकूला जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल और वरिष्ठ नेता बीके कौशिक भी मौजूद रहे। अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी में लगातार नंबर वन बना हुआ है।
बेरोजगारी की ये समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सिरसा में 3 युवाओं की नशे से मौत हो गई। हर रोज युवाओं के नशे की चपेट में आने की खबरें आ रही हैं जो बेहद चिंताजनक है। प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं और जो सरकार हरियाणा के युवाओं को नौकरी में 75% आरक्षण का जुमला फेंककर सत्ता में आई। उनका 75% आरक्षण का कानून इतना कमजोर था कि वो कोर्ट में धाराशायी हो गया। लेकिन हरियाणा के 75% युवाओं को रोजगार मिले ऐसी सरकार की मंशा कभी थी ही नहीं।
ढांडा ने कहा कि इस सरकार में हुई कुछ भर्तियों के आंकडे बताते हैं कि कृषि विभाग के 600 एडीओ के पदों के लिए भर्ती निकली थी। उनमें से भी केवल 50 का ही चयन हुआ, 550 पोस्ट ऐसे ही खाली रह गई। भर्ती में जनरल केटेगरी के 23 पदों में से 16 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया। यानी 70% सिलेक्शन बाहर के युवाओं का था। 2021 में हुई एसडीओ इलेक्ट्रिकल की भर्ती में 99 लोगों को सेलेक्ट किया गया था।
इनमें 77 बाहर के थे और सिर्फ 22 हरियाणा के थे। यानी 78% बाहर के सेलेक्शन हुए। लेक्चरर ग्रुप-बी (टेक्निकल एजुकेशन) की भर्ती में 157 में से 103 अभ्यार्थी हरियाणा से बाहर के सेलेक्ट हुए थे। यानी 66% सेलेक्शन हरियाणा के बाहर के अभ्यर्थियों का हुआ। साल 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साईंस की भर्ती में 18 में से 11 उम्मीदवार बाहरी थे। यानी 61% बाहर के सेलेक्शन हुए। इसके अलावा एचसीएस भर्ती 2021 में 34 लोग बाहरी चयनित हुए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा अकेला ऐसा प्रांत है, जहां स्टाफ नर्स व वेटेरिनरी की पोस्ट के लिए हरियाणा नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल व हरियाणा वेटेरिनरी रजिस्ट्रेशन काउंसिल का पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जबकि दूसरे प्रदेशों में प्रांतीय काउंसिल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। नतीजा यह है कि बाहर के युवा हरियाणा में नर्सिंग व वेटेरिनरी में भर्ती हो रहे हैं और हरियाणा के युवाओं को न हरियाणा में जगह मिलती और न बाहर।
पहले सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया कि बाहर के आवेदकों को भी सामाजिक आर्थिक आधार पर जो 20 अंक दिए जाते हैं वो उनको भी दिए जाएंगे। जिससे हरियाणा के गरीब और पिछड़े युवा का अधिकार मारा गया। अब हरियाणा सरकार ने नया फैसला करके हरियाणा के डोमिसाइल की जरुरत को भी खत्म कर दिया है। इससे हरियाणा की सभी नौकरियों पर बाहरी उम्मीदवारों का कब्जा हो जाएगा। अब सीएम खट्टर बताएं कि हरियाणा के युवा कहां जाएं और किससे नौकरी मांगे?
उन्होंने कहा कि यदि दुष्यंत और मनोहर सरकार को बाहर के लोगों को ही इतनी नौकरी देना चाहती है तो अगला चुनाव हरियाणा से नहीं हरियाणा के बाहर जाकर ही कहीं से लडें। क्योंकि हरियाणा के युवा तो इस बार इनकी जमानत जब्त कराने के मूड में हैं। इस सरकार में 40 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं, एक भी भर्ती अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। इस सरकार में हरियाणा का युवा परेशान है। उन्होंने सीएम क्यों 25 लाख युवाओं को सड़क पर भटकने के लिए मजबूर कर रहे हैं? क्यों हरियाणा के युवाओं को बेरोजगार रखना चाहते हैं? हरियाणा सरकार क्यों युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रही है?
यह भी पढ़ें : Haryana Dry Day Order : हरियाणा में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे
यह भी पढ़ें : Selja on Intoxication : नशे की समस्या विकराल, खानापूर्ति करती सरकार : कुमारी सैलजा
यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal Stopped In Ambala : सीएम काफिला अचानक सुल्तानपुर चौक पर रूका, चाय की चुस्कियां ले जाना हाल-चाल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : बरसों से ही हमारे बुजुर्ग दूध पीने…
सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंड जनित बीमारियां, एसिडिटी और जुकाम जैसी समस्याएं लेकर आता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake in Haryana : हरियाणा के रोहतक, सोनीपत और पानीपत में…
हरियाणा में गैंगवार के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की आम जनता को अंदर से डरा…
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Faridabad : फरीदाबाद के ओल्ड थाना क्षेत्र में…