होम / Anurag Dhanda on Sandeep Singh Controversy : महिला कोच को सुरक्षा मिले : अनुराग ढांडा

Anurag Dhanda on Sandeep Singh Controversy : महिला कोच को सुरक्षा मिले : अनुराग ढांडा

BY: • LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Dhanda on Sandeep Singh Controversy, चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 8 महीने की लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर पुलिस पर लगातार दबाव बनाकर चार्जशीट फाइल करवाने वाली बहादुर बेटी के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने वाली बेटी को सरकार से जुड़े हुए व्यक्ति उन्हें हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गाड़ियों के साथ उस बेटी का पीछा किया जाता है और जबकि उनके पास कोई भी सुरक्षा मौजूद नहीं है।

ढांडा ने कहा कि क्या हरियाणा पुलिस साजिशन पीड़ित की हत्या करवाना चाहती है, जिसकी वजह से उनके मंत्री के खिलाफ अपराध की चार्जशीट दायर हो चुकी है। ये तो हमको पता था कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है और सरकार मंत्री संदीप सिंह को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन ये लोग इस हद तक गिर जाएंगे कि पीड़ित महिला कोच की हत्या करवाने की साजिश की जाएगी, ये बहुत निंदनीय है। समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है।

प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा

ढांडा ने कहा कि प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से अनुरोध किया कि जिस महिला जूनियर कोच ने आपके मंत्री संदीप सिंह पर गलत नीयत के साथ छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं और जिसकी चार्जशीट कोर्ट में फाइल हो चुकी है। उसको सही तरीके से पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने चडीगढ़ पुलिस से भी अनुरोध किया कि ज्यादातार हाईप्रोफाइल केस में पीड़ित को सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है।

महिला कोच ने एक वीडियो भी किया हुआ है जारी

महिला जूनियर कोच ने बकायदा इसकी विडियो भी जारी की है। जब वो हाजिरी लगाने जाती है, क्योंकि उसको गलत तरीके से सस्पेंड किया गया है। उसी दौरान तीन चार लोग गाड़ी से आते हैं और एक व्यक्ति महिला कोच को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। कहता है मुख्यमंत्री का नाम लेने से पीछे हट जाओ। जूनियर महिला कोच ने इसका वीडियो भी जारी किया है और उस व्यक्ति को भी चिह्नित किया है।

उन्होंने कहा जब पुलिस की जांच में स्पष्ट हो गया है कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं। इसके बावजूद  सीएम मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं ले रहे तो उनको स्पष्ट करना चाहिए। क्या किसी भ्रष्टाचार के मामले में सीएम की कोई सीक्रेट जानकारी मंत्री संदीप सिंह के पास है, जिसकी वजह से वो कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं। जनवरी में खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि जांच में सुबूत मिले तो मंत्रीमंडल से हटा देंगे। अब जांच में सुबूत मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है और सुबूत भी कोर्ट में लगा दिए हैं। इसके बाद भी सीएम कहते हैं कि नहीं हटाएंगे इसका मतलब दाल में कुछ काला है। मामले की पुख्ता जांच होनी चाहिए और महिला जूनियर कोच को पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Rohtak News: रोहतक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Tags: