होम / Anurag Dhanda Taunts INLD : लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर वोट कटवा पार्टी साबित होगी इनेलो

Anurag Dhanda Taunts INLD : लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर वोट कटवा पार्टी साबित होगी इनेलो

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anurag Dhanda Taunts INLD : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का गांव सिसला, दुमाड़ा, रेहडिय़ा, ब्रहाणीवाला और कसान में कार्यक्रम में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान ट्रैक्टरों के साथ काफिला निकाला गया। गांव रेहड़िया में कई परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनुराग ढांडा को जगह-जगह महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि कलायत के बदलाव से ही हालात बदलेंगे।

Anurag Dhanda Taunts INLD : तीन परिवारों को ही बदल-बदल कर विधायक बना रहे हो

कांग्रेस और बीजेपी ने कलायत में सिर्फ भ्रष्टाचार के गड्डे खोदने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कलायत में टाउनशिप बनाने का काम करेंगे। पिछले 30 साल से तीन परिवारों को ही बदल-बदल कर विधायक बना रहे हो। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों में भी वोट कटवा पार्टी ही बनकर रह जायेगी। सिरसा में ये सेटिंग एक बार फिर सबके सामने आ गई है। बीजेपी की बी टीम बनकर पूरे हरियाणा में चुनाव लडऩे का काम कर रहे हैं।

आप हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों पर चुनाव लड़ेगी

इनका मकसद ही बीजेपी को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों पर चुनाव लड़ेगी। पहली गारंटी, 24 घंटे बिजली देंगे और मुफ्त बिजली देंगे। दूसरी गारंटी, शानदार अस्पताल बनाएंगे। तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे। चौथी गारंटी, 18 साल से ऊपर हर माताओं बहनों को हर महीने 1000 रुपए सम्मान राशि के रूप में दी जाएगी। पांचवीं गारंटी, हर युवा को रोजगार दिया जाएगा।

Deepender Hooda : बीजेपी के इशारे पर वोट काटू पार्टियां व आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे, मतदाता रहें सावधान

Former MLA Bakshish Singh Virk : भाजपा को असंध में लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT