होम / State Level Women’s Award के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और शर्तें

State Level Women’s Award के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और शर्तें

• LAST UPDATED : October 30, 2024
  • इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकेंगी आवेदन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Women’s Award : महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। विभाग के मुताबिक पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान/मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें।

State Level Women’s Award : समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा

यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए निर्धारित राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे

इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Haryana IPS Officer: यौन शोषण के आरोपित आईपीएस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ीं, आयोग ने की छुट्टी की सिफारिश

Wedding Season: ये कैसी शादी! 7 समुंदर पार से आया दूल्हा, हरियाणवी छोरी से रचाई शादी