होम / Pollution: जहरीली हवा का कहर! बहादुरगढ़ और भिवानी बना गैस चैंबर, चार जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

Pollution: जहरीली हवा का कहर! बहादुरगढ़ और भिवानी बना गैस चैंबर, चार जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जहरीली हवा का कहर मचा हुआ है। इस समय दिल्ली और हरियाणा में ऐसा हाल है कि ऊँची ऊँची इमारतों का दिखना भी बंद हो गया है। आपको बता दे, हरियाणा, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने ऐसे कोहराम मचा रखा है जैसे किसी ने गैस चैंबर खोल दिए हों। वहीं बढ़ते प्रदूषण के चलते हरियाणा में पहली बार वायु की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों को ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन्हें जो लोग पहले से ही सांस की समस्या से जूझ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।

  • बहादुरगढ़ बना देश का सबसे प्रदूषित हिस्सा
  • प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

Kurukshetra NIT Convocation में राज्यपाल ने कही बड़ी बात- डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने

बहादुरगढ़ बना देश का सबसे प्रदूषित हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक बहादुरगढ़ में प्रदूषण ने तबाही मचा रखी है। अगर बात करें रविवार की तो बहादुरगढ़ में AQI 445 पार गया। जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। वहीं इसी के चलते बहादुरगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर भी बन गया है। वहीं हरियाणा के साथ साथ उनसे सटे शहरों में भी प्रदूषण का कोहराम देखने को मिला है। दिल्ली ने भी प्रदूषण के मामलों में सबको पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में में भी AQI 441 रहा। इनके अलावा भिवानी में भी पहली बार AQI 415 रिकॉर्ड किया गया और सात शहरों में यह स्तर 300 से भी ज्यादा है। आपको बता दें हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण चार जिलों में पांचवीं तक के स्कूल को एमर्जेन्सी में बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Minister Krishna Bedi’s Taunt On Congress : इतना कमजोर विपक्ष कभी नहीं देखा, 37 विधायक नहीं चुन पा रहे विपक्ष का नेता

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के समाधान को लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी 18.11.2024 को सुनवाई करेगा। वहीं जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

Kumari Selja : चंडीगढ़ में हरियाणा का हिस्सा है तो जमीन के बदले जमीन देने का कोई औचित्य नहीं, कुमारी सैलजा ने सरकार को दी ये सलाह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT