India News Haryana (इंडिया न्यूज), हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जहरीली हवा का कहर मचा हुआ है। इस समय दिल्ली और हरियाणा में ऐसा हाल है कि ऊँची ऊँची इमारतों का दिखना भी बंद हो गया है। आपको बता दे, हरियाणा, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने ऐसे कोहराम मचा रखा है जैसे किसी ने गैस चैंबर खोल दिए हों। वहीं बढ़ते प्रदूषण के चलते हरियाणा में पहली बार वायु की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों को ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन्हें जो लोग पहले से ही सांस की समस्या से जूझ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक बहादुरगढ़ में प्रदूषण ने तबाही मचा रखी है। अगर बात करें रविवार की तो बहादुरगढ़ में AQI 445 पार गया। जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। वहीं इसी के चलते बहादुरगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर भी बन गया है। वहीं हरियाणा के साथ साथ उनसे सटे शहरों में भी प्रदूषण का कोहराम देखने को मिला है। दिल्ली ने भी प्रदूषण के मामलों में सबको पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में में भी AQI 441 रहा। इनके अलावा भिवानी में भी पहली बार AQI 415 रिकॉर्ड किया गया और सात शहरों में यह स्तर 300 से भी ज्यादा है। आपको बता दें हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण चार जिलों में पांचवीं तक के स्कूल को एमर्जेन्सी में बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के समाधान को लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी 18.11.2024 को सुनवाई करेगा। वहीं जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…