होम / Air Quality Index : अब प्रदेश के इस जिले का एक्यूआई पहुंचा खतरनाक स्तर पर, जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

Air Quality Index : अब प्रदेश के इस जिले का एक्यूआई पहुंचा खतरनाक स्तर पर, जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

BY: • LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Quality Index : हरियाणा का एनसीआर जिला चरखी दादरी में ग्रेप 4 लगने के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं ले रहा। हालात ऐसे हैं कि यहा ऐयर क्वालिटी इंडेक्स 333 हो गया है, वहीं लगातार बढ़ रहा प्रदूषण दमे के मरीजों के लिए तो आफत बन गया है। जिले के अस्पतालों में लगातार आंखों की जलन और सांस की परेशानी वाले मरीजों की तादाद देखी जा सकती है। वहीं हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

Air Quality Index : चिकित्सक ने मरीजों को दिए स्वास्थ्य टिप्स

वहीं बढ़ते प्रदूषण को लेकर अस्पताल के चिकित्सक ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। उनका कहना है कि जितना हाे सके बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रहने दें और अगर बहुत ज्यादा जरूरत हो तो मास्क या रूमाल बांधकर ही घरों से निकलें। दादरी में शुक्रवार को एक्यूआई 333 तक पहुंच गया है। सुबह के समय धुंध छाई रहती है और शाम को भी मौसम धुंध का रहता है। जिस कारण मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है।

Dengue : हरियाणा में डेंगू का डंक जारी, कुल 5300 मामले आ चुके सामने, अकेले पंचकूला में 1300 केस

गुरुग्राम का एक्यूआई और कर रहा हैरान

गुरुग्राम का एक्यूआई भी हैरान कर रहा है। जी हां, यहां का एक्यूआई भी खतरनाक श्रेणी में जा पहुंचा है। गुरुग्राम के कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के पार है। यहां का प्रदूषण पक्षियों का भी दम घोंट रहा है। प्रदूषण से पक्षियों के फेफड़ों में इन्फेक्शन और आंखों में जलन सामने आ रही है। जी हां, गुरुग्राम की आबोहवा जहरीली हो चुकी है, जिसकी वजह से प्रकृति के संकेतों को समझने वाले परिंदे भी बढ़ते प्रदूषण से ग्रसित होते दिख रहे हैं।

पक्षी भी जहरीली हवा में सांस नहीं ले पा रहे, वहीं पक्षी अपने रास्तों से भी भटक रहे हैं और शीशे की इमारतों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा वो फेफड़ों में इन्फेक्शन और आंखों में जलन, पैरालाइसिस, चिकन पॉक्स और कोरिया जैसे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं फिलहाल कई पक्षियों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। वहीं पक्षियों के लिए भी यह प्रदूषित हवा खतरनाक साबित हो रही है।

Haryana Weather News: हरियाणा में ठंड से हुआ बुरा हाल, तापमान में आई भारी गिरावट, प्रदूषण से भी मिली रहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT