होम / Army’s Microlight Aircraft Crashed In Gaya जवानों को सुरक्षित निकाला

Army’s Microlight Aircraft Crashed In Gaya जवानों को सुरक्षित निकाला

• LAST UPDATED : January 28, 2022

Army’s Microlight Aircraft Crashed In Gaya

इंडिया न्यूज, गया।
Army’s Microlight Aircraft Crashed In Gaya गया में सेना का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश होकर एक खेत में जा गिरा, जिससे इसका एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो जवानों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं जैसे ही एयरक्राफ्ट गिरा तो मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। microlight aircraft crashed

जानें इस इलाके में गिरा (Army’s Microlight Aircraft Crashed)

एयरक्राफ्ट बोधगया इलाके के सबदलह बिगहा गांव में एक खेत में गिरा। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए। यहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि काफी देरे से यह एयरक्राफ्ट आसमान में काफी हिलचुल कर रहा था और इस कारण शोर भी अधिक हो रहा था। इसी हिलचुल और शोर में यह अचानक खेत में गिर गया। इस दौरान दोनों जवानों को लोगों की सहायता से सकुशल निकाल लिया गया है।

Also Read: Goods Train Derailed at Aluva मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Also Read: New Coronavirus NeoCov दक्षिण अफ्रीका में मिला अब एक और कोरोना वायरस

Also Read: Corona Live in India 24 घंटों में 627 मरीज कोरोना से जंग हारे

Connect With Us: Twitter Facebook