चंडीगढ़
हरियाणा के खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर महिला कोच के आरोपों के बाद इंडियन नेशनल लोकदल की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने संदीप सिंह को 15 दिनों में गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. राज्यपाल के एडीसी को ज्ञापन देने के बाद सुनैना चौटाला ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।
इनेलो की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा है कि अगर महिला कोच की शिकायत पर पुलिस संज्ञान नहीं लेती और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो इंडियन नेशनल लोकदल सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों के सामने उनकी पार्टी प्रदर्शन करेगी।
सुनैना चौटाला ने कहा कि जूनियर महिला कोच ने हर जगह फरियाद लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई, तब उन्होंने अभय चौटाला के पास गुहार लगाई, ओलम्पिक फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा विधायक ने अपना फर्ज निभाते हुए मामले को मीडिया तक पहुंचाने में उनकी मदद की।
मामले को राजनीतिक बनाने के सवाल पर सुनैना चौटाला ने कहा कि संदीप सिंह खुद इस मामले को राजनीतिक बना रहे हैं. संदीप सिंह के खेल मंत्रालय मुख्यमंत्री को सौंपने पर हमला करते हुए सुनैना ने कहा कि कोई विभाग किसी की संपत्ति नहीं है जो उन्हें वापस मिल जाएगा. सुनैना ने कहा कि अगर महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो कोई भी महिला या लड़की आगे बढ़ने का साहस नहीं कर पाएगी।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…