India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Pollution : हरियाणा में अभी भी ऐसे इलाके हैं जहां पराली जलाने और फेस्टिवल सीजन में आतिशबाजी किए जाने के कारण प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ा है। यही कारण है कि लोग अनेक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के जिलाा गुरुग्राम में भी लगातार प्रदूषण बढ़ा हुआ है जिसको लेकर आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लिया जा रहा है।
#WATCH | Haryana: “Artificial rain” conducted using sprinklers from high rise building in DLF Primus Society, Sector 82 Gurugram to control air pollution. pic.twitter.com/ptWlqwVask
— ANI (@ANI) November 7, 2024
जी हां, शहर के सेक्टर-82 में स्थित डीएलएफ प्राइमस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स ने अपने परिसर में आर्टिफिशियल बारिश कराई है ताकि पॉल्यूशन नीचे बैठ सके। ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों पर फायरफाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि वातावरण में फैले हानिकारक और धूल के कणों को हटाया जा जा सके।
Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत
Haryana Assembly में आखिर ऐसा क्या मिला, जिसने सुरक्षा पर उठा दिए गहरे सवाल
आरडब्लूए के अध्यक्ष अचल यादव ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए 32 मंजिला ऊंची इमारतों की फायर लाइनों से आर्टिफिशियल वर्षा कराई जा रही है। यह हमने नई पहल की है और अगर प्रदूषण रहा तो यह आर्टिफिशियल बारिश लगातार कराई जाएगी। ताकि लोग प्रदूषित वायु से बच सकें। आर्टिफिशियल बारिश से ऑक्सीजन लेवल बढ़ेगा और हमारे पेड़-पौधे भी खिल जाएंगे।