होम / Arun Murder Case Ambala अरुण हत्याकांड : पार्षद रूबी सौदा का गिरफ्तारी वारंट जारी, अंबाला पुलिस अभी भी मेहरबान

Arun Murder Case Ambala अरुण हत्याकांड : पार्षद रूबी सौदा का गिरफ्तारी वारंट जारी, अंबाला पुलिस अभी भी मेहरबान

• LAST UPDATED : March 25, 2022

Arun Murder Case Ambala अरुण हत्याकांड : पार्षद रूबी सौदा का गिरफ्तारी वारंट जारी, अंबाला पुलिस अभी भी मेहरबान

  • 28 मार्च की हाउस में पहुंची है अगर पार्षद रूबी सौदा और पुलिस नहीं करती गिरफ्तार तो कार्रप्रणाली पर सवाल उठना तय
  • हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के पार्षदों ने मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जब तक मंडल आयुक्त पर चल रही सुनवाई नहीं होती, तब तक हाउस की मीटिंग में रूबी सौदा के आने पर लगाई जाए रोक

इंडिया न्यूज़, अंबाला : अंबाला नगर निगम के चुनाव के ठीक बाद अंबाला शहर के गोवर्धनगर में हुए मर्डर के मामले में आरोपों का सामना कर रही पार्षद रूबी सौदा की अब परेशानियां बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। परिवार द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के बीच कोर्ट ने रूबी सौदा के गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को आदेश दिए है कि वह 20 अप्रैल से पहले रूबी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें।

Arun Murder Case Ambala

Arun Murder Case Ambala

वहीं प्रभावित पक्ष के वकील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस तीन बार गिरफ्तारी वारंट ले चुकी है, लेकिन न जाने किस के दबाव में आकर रूबी सौदा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के पार्षदों ने मंडल आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि रूबी सौदा की सदस्यता को लेकर जो सुनवाई चल रही है, जब तक उसका फैसला नहीं आता, तब तक उसे हाउस की बैठक में आने पर रोक लगाई जाए।

13 महीने बीत चुके, लेकिन पुलिस ने रूबी सौदा को गिरफ्तार नहीं किया

अंबाला के चर्चित अरुण हत्याकांड में वकील वरुण शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह तीसरा गिरफ्तारी वारंट है। वकील ने कहा कि अभी तक 13 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अंबाला पुलिस द्वारा अभी तक पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तार नहीं की गई। वरुण शर्मा ने कहा कि हमें लाइ डिटेक्टर टैस्ट से हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पुलिस को पहले गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं करवाने चाहिए थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में 10 आरोपी शामिल है, जिसमें से पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केवल पार्षद रूबी सौदा के मामले में लाइव डिटेक्टर टैस्ट की बात की जा रही है। वकील वरुण शर्मा कहा कि टैस्ट के नाम पर अंबाला पुलिस रूबी सौदा को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी के सेक्शन 70 में स्पष्टतौर पर लिखा है कि यदि आपने गिरफ्तारी वारंट करवाया गया है तो आरोपी को गिरफ्तार करें या फिर उसका गिरफ्तारी वारंट कैंसिल करवाएं।

पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे

लेकिन इस मामले में न तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न ही वारंट को कैंसिल करवाया गया। अरुण हत्या कांड के वकील वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में रूबी सौदा का स्पष्टतौर पर रोल दिखा गया है, जिसमें लिखा गया है कि रूबी सौदा के हाथ में डंडा था और वह मौके पर मौजूद थी।

वकील ने कहा कि इस झगड़े का मुख्य आधार यह है कि रुबी सौदा किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ रही थी और जो प्रभावित पक्ष है वह किसी अन्य पार्टी को स्पोर्ट कर रहे थे। इसी रंजिश को लेकर यह झगड़ा हुआ है।

वकील ने कहा कि यह पहला मामला है जिसमेंं पुलिस ही गिरफ्तारी वारंट जारी करवा रही है और गिरफ्तार नहीं कर रही। फिर लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने की बात कर रही है। पुलिस ने उसे बचाने का रास्ता निकाला है। कभी आपने देखा है कि जिस आईओ ने गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए हो, वह पुलिस कर्मी उसे कोर्ट में लेकर आता है। वकील ने सवाल उठाया कि क्या यह टेस्ट गिरफ्तारी के बाद नहीं हो सकता था। वकील ने कहा कि आगे भविष्य में हर कोई मुलाजिम ये ही कहेगा कि मेरा भी टेस्ट करवा लो। यह पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Read More : Police merciful on councilor Ruby Sauda, accused in the murder हत्या में आरोपी पार्षद रूबी सौदा पर मेहरबान पुलिस

Read More : Arun Murder Case Update News एसपी ऑफिस के बाहर लगे नारे, रूबी सौदा को क्यों बचाने में लगी अंबाला पुलिस!

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत
Loharu Vidhan Sabha : कामयाब जनसमर्थन रैली के बाद आभार जताने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेपी दलाल
Subhash Barala Taunts Congress : वोट के बदले नौकरी देना कांग्रेस का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला एक सूत्रीय फार्मूला 
Jind Crime : अमेरिका भेजने का झांसा दे 27 लाख ठगे
Haryana Election 2024 : सिनेमाघर और केबल पर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही होगा विज्ञापनों का प्रसारण
Haryana Assembly Elections 2024 : अंतरराज्यीय हरियाणा-यूपी पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Vij Said On Congress’ Manifesto : कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोले विज “यह घोषणा पत्र धोखे का पत्र, झूठ का पुलिंदा और इसे नदी में फेंक देना चाहिए”
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox