India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: आज से अरविंद केजरीवाल हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वह विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार करेंगे। इस दौरे के दौरान वह डबाली और रानिया विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे और जनसभाएं भी संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य हरियाणा की जनता से सीधा संवाद करना और आम आदमी पार्टी (आप) की चुनावी तैयारियों को मजबूत करना है।
हाल ही में दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाकर केजरीवाल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब वह हरियाणा में अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतर रहे हैं। विधानसभा चुनावों में कुछ ही समय बचा है और हरियाणा में चुनावी परिदृश्य काफी रोचक बना हुआ है। कांग्रेस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है, जबकि बीजेपी भी अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर चुनावी मुकाबले में खड़ी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने हरियाणा का दौरा शुरू किया है। उन्होंने दिल्ली की जिम्मेदारी सीएम आतिशी को सौंप दी है और अब वह हरियाणा में वोट बैंक को साधने में जुट गए हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उनका यह पहला बड़ा कार्यक्रम है, और वह अपनी पार्टी के लिए एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं।
इस दौरे के माध्यम से केजरीवाल हरियाणा की जनता को अपनी नीतियों और विचारों से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके। उनकी जनसभाओं और रोड शो से यह स्पष्ट होगा कि आप हरियाणा की राजनीति में अपनी एक विशेष पहचान बनाने के लिए कितना गंभीर है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…