India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की कलायत विधानसभा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) की अहम भूमिका का दावा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी अगली सरकार बनेगी, उसमें AAP का समर्थन जरूर होगा। केजरीवाल ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने उन्हें जेल में डालकर उनके कामों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली और पंजाब के लोग जानते हैं कि वे ईमानदार हैं।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी को बड़ा नेता बनना है तो वह ज्यादा स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाएं, न कि उन्हें जेल में डालकर उनके द्वारा बनाए गए 500 मोहल्ला क्लीनिक और 700 स्कूलों को बंद करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में उन्होंने जनता के लिए काम किया है, और अब हरियाणा उनकी जन्मभूमि है, जहां वह विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को 5 गारंटी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर AAP की सरकार बनती है, तो 24 घंटे बिजली दी जाएगी और बिजली बिल माफ होंगे। राज्य में शानदार स्कूल और मुफ्त इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इसके अलावा, युवाओं को रोजगार के अवसर और महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि अगर उन्हें जेल से तीन-चार महीने पहले रिहा कर दिया जाता, तो हरियाणा में अब तक AAP की सरकार बन चुकी होती। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन्हें एक मौका दें, ताकि वह हरियाणा में भी दिल्ली की तरह बदलाव ला सकें।
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…