India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर आयोजन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र की NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत से पांच अहम सवाल पूछे, जिनमें शामिल थे:
1. मोदी जी ED और CBI का डर दिखाकर सरकारें गिरा रहे हैं, क्या RSS इससे सहमत है?
2. मोदी जी ने भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल किया, क्या RSS इस पर सहमत है?
3. JP नड्डा के बयान से RSS को दुख हुआ या नहीं?
4. क्या 75 साल का रूल मोदी जी पर लागू होगा?
5. बीजेपी RSS की कोख से पैदा हुई है। क्या RSS आज की बीजेपी के कदमों से सहमत है? क्या आपने मोदी जी को सुधारने की सलाह दी?
केजरीवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन के बाद उन्होंने ईमानदारी से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने बिजली, पानी और महिलाओं की यात्रा को मुफ्त कर दिया, शानदार अस्पताल और स्कूल बनाए। उन्होंने कहा कि मोदी जी उनके कार्यों से घबरा गए और उन पर झूठे आरोप लगाए।
केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति घोटाले का भी जिक्र किया, यह कहते हुए कि वह इस दाग के साथ नहीं जी सकते थे, इसलिए उन्होंने जनता की अदालत में आने का फैसला किया। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। केजरीवाल का यह भाषण इस बात का प्रतीक है कि वह अपने कामों पर भरोसा करते हैं और अपनी ईमानदारी को साबित करने का प्रयास कर रहे हैं।