प्रदेश की बड़ी खबरें

Kurukshetra University Zonal Youth Festival में आर्य कॉलेज ने जीती प्रथम ट्राफी और एसडी पीजी कॉलेज ने किया द्वितीय ट्राफी पर कब्ज़ा

  • एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में 47वें तीन दिवसीय कुरुक्षेत्र विश्वविधालय जोनल यूथ फेस्टिवल (करनाल जोन) का शानदार समापन 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra University Zonal Youth Festival : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के गौरवमयी एवं युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रायोजित 47वें ‘करनाल जोन-यूथ फेस्टिवल’ का रंगारंग और भव्य समापन हो गया जिसमें आर्य पीजी कॉलेज ने प्रथम ट्राफी और एसडी पीजी कॉलेज ने द्वितीय ट्राफी पर कब्ज़ा किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इसके साथ-साथ थिएटर और नृत्य विधाओं की ट्राफी एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने और संगीत, साहित्यिक और ललित कला विधाओं की ट्राफी आर्य पीजी कॉलेज पानीपत ने हासिल की। तीसरे दिन के प्रात: कालीन सत्र के मुख्य अतिथि राजेश गोयल प्रख्यात सामाजिक विचारक एवं कार्यकर्ता और विशिष्ट अतिथि श्रवण मित्तल जॉइंट सेक्रेटरी श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) पानीपत, साहिल सदस्य और नमन रहे। सायंकालीन पुरस्कार वितरण समारोह सत्र के मुख्य अतिथि रोशन लाल मित्तल संरक्षक श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) रहे।

Kurukshetra University Zonal Youth Festival : इन्होंने निभाई ऑब्जर्वर की भूमिका

उत्सव में बतौर ऑब्जर्वर की भूमिका डॉ आबिद अली अंसारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और डॉ अशोक चौधरी प्राचार्य एमएन कॉलेज शाहाबाद ने निभाई। जूरी का जिम्मा डॉ ऋषि पाल प्राचार्य जनता कॉलेज कौल, डॉ अनुराग गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर और डॉ राजश्री खरे महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज मुलाना ने निभाया।

इसके अलावा डॉ हरविंदर राणा युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ जगदीश गुप्ता प्राचार्य आर्य कॉलेज पानीपत, डॉ अजय गर्ग प्राचार्य आईबी कॉलेज पानीपत, डॉ आरपी सैनी प्राचार्य डीएवी कॉलेज करनाल, डॉ आरके राठौर, डॉ जगमोहन शर्मा, डॉ अश्वनी कुश, डॉ एसएम गुप्ता और डॉ हुसैन भी उत्सव का हिस्सा बने।

जिन टीमों ने रिकमेंडेड का स्थान हासिल किया वे टीमें इंटर-जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे

मेहमानों का स्वागत अनूप कुमार प्रधान श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.), दिनेश गोयल कॉलेज प्रधान, राजीव गर्ग उप-प्रधान, महेंद्र अग्रवाल जनरल सेक्रेटरी, विशाल गोयल कोषाध्यक्ष और प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने अंग-वस्त्रम और पौधा रोपित गमला भेंट करके किया । जिन टीमों ने रिकमेंडेड का स्थान हासिल किया है अब वे टीमें इंटर-जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस जोनल युवा महोत्सव (करनाल जोन) में 71 कालेजों के 2000 कलाकारों ने 42 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अंतिम दिन ये हुए आयोजन

अंतिम दिन स्टेज एक पर हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, फोल्क डांस (हरियाणवी) और स्टेज दो पर वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न सोंग सोलो, ग्रुप सोंग वेस्टर्न और स्टेज तीन पर ओन द स्पॉट फोटोग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट और काव्य पाठ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालन कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी एवं युवा महोत्सव की संगठन सचिव डॉ संगीता गुप्ता, डॉ दीपिका अरोड़ा मदान, प्रो अन्नू आहूजा, डॉ डॉ संतोष कुमारी, प्रो कविता, प्रो निधि और प्रो तन्नु मेहता ने किया।

सांस्कृतिक प्रतिभा और हुनर को दिखाने का अवसर मिलता

युवा महोत्सव का हिस्सा बनने से युवाओं को मिलते है कई लाभ राजेश गोयल ने कहा कि युवा महोत्सव का हिस्सा बनने से युवाओं को अत्यंत लाभ मिलते है। न सिर्फ युवा अपने कौशल और जुनून का प्रदर्शन करते है बल्कि इससे उनका व्यक्तित्व भी निखर जाता है। डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने से युवाओं में टीमवर्क और एक दूसरे को मदद करने की भावना आती है। युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और उन्हें अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा और हुनर को दिखाने का अवसर मिलता है।

महोत्सव में जल-पान और पौष्टिक भोजन की रही समुचित व्यवस्था

महोत्सव में जल-पान और पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था की गई जिसका दायित्व डॉ नवीन गोयल, प्रो राकेश सिंगला, प्रो प्रवीण खेरडे, प्रो पवन सिंगला, डॉ इंदु बाला, डॉ राहुल जैन, प्रो विशाल आदि ने निभाया। मेहमानों और जूरी के ठहराव की व्यवस्था प्रो प्रवीण खेरडे और डॉ रवि कुमार, जूरी का मानदेय डॉ राहुल जैन और प्रो मनोज कुमार, सर्टिफिकेट्स एवं ईनाम प्रो अन्नू आहूजा और डॉ प्रियंका, पंजीकरण प्रो प्रवीन कुमारी, डॉ प्रियंका चांदना, प्रो डेनसन डी पॉल, प्रो साक्षी, प्रो शिवी खुराना और प्रो विशाल गर्ग, टाइम कीपिंग डॉ रेखा रानी, डॉ रेणु गुप्ता, डॉ बिंदु रानी, डॉ प्रोमिला और प्रो निधि, मीडिया प्रभार डॉ एसके वर्मा और दीपक मित्तल ने संभाला।

Offices Allotted To Ministers : मंत्रियों को सचिवालय में कार्यालय हुए अलॉट, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा नंबर कमरा

Cabinet Minister Arti Singh Rao ने किया कार्यभार ग्रहण, बोलीं – विकास करवाना पहली प्राथमिकता

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

7 mins ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

26 mins ago

Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…

1 hour ago