होम / Inter Zonal Youth Festival 2024 में आर्य पीजी कॉलेज ने 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास

Inter Zonal Youth Festival 2024 में आर्य पीजी कॉलेज ने 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास

• LAST UPDATED : November 16, 2024
  • इंटर जोनल युवा महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान
  • 16 विधाओं में प्रथम व 8 में द्वितीय व 5 विधाओं में तृतीय पुरस्कार हासिल कर ओवरऑल ट्रॉफी पर भी किया कब्जा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Inter Zonal Youth Festival 2024 : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन आई.बी पीजी कॉलेज, पानीपत में 12 से 14 नवंबर तक किया गया। जिसमें 70 से ज्यादा महाविद्यालयों के चार जोन के प्रतिभागियों ने 42 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी। जोनल युवा महोत्सव की तरह ही इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी आर्य महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है।

विजेता प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि के अवसर पर आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति ने आज कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में विजेता प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, व सभी सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों व पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।

इस जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राचार्य डॉ. गुप्ता के कुशल नेतृत्व को

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि इस जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ये विद्यार्थी आगे होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Kurukshetra University Zonal Youth Festival में आर्य कॉलेज ने जीती प्रथम ट्राफी और एसडी पीजी कॉलेज ने किया द्वितीय ट्राफी पर कब्ज़ा

Inter Zonal Youth Festival 2024 : हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व

महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि प्रबंधन समिति का भी हमेशा यही प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करवाई जाएं। प्रबंधक समिति के सदस्य विरेंद्र शिंगला ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले और राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

आर्य कॉलेज करनाल जोन में लगातार 19 बार से विजेता बनता आ रहा

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन आई.बी पीजी कॉलेज, पानीपत में 12 से 14  तक किया गया। आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने 16 विधाओं में प्रथम और 8 विधाओं में द्वितीय व 5 विधाओं में तृतीय पुरस्कार हासिल कर 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज करनाल जोन में लगातार 19 बार से विजेता बनता आ रहा है।

छह बार रत्नावली में ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की

छह बार रत्नावली में ओवरऑल ट्रॉफी हासिल करने के साथ कई बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का और कई बार साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। उन्होंने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निदेशक  डॉ. रामनिवास, प्रभारी मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलु खालसा, प्राध्यापक अकरम खान, दीक्षा नंदा समेत सभी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ. गुप्ता ने अंत में बताया कि इंटर जोनल महोत्सव के सभी प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए की नकद राशि दे कर सम्मानित किया गया।

कुवि की ओर से 46 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जिसमें से 38 विद्यार्थी आर्य कॉलेज के

आर्य कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया जनवरी माह में नॉर्थ इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा, हमारे विद्यार्थी परीक्षा के बाद नॉर्थ ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल की तैयारियों में लग जाऐगें। उन्होंने बताया कि नार्थ-ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 46 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जिसमें से 38 विद्यार्थी आर्य कॉलेज के हैं। डॉ. राम निवास ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि हमें पूरा विश्वास है भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी इससे भी शानदार प्रदर्शन कर अपने कॉलेज जिले व अपने प्रांत का नाम रोशन करेंगे।

ये रहे इंटर जोनल युवा महोत्सव के परिणाम

माईम, हरियाणवी ऑरकेस्ट्रा, ग्रुप डांस जनरल, ग्रुप साँग हरियाणवी, ग्रुप साँग जनरल, क्लासिकल डांस सोलो, सांग, पॉप साँग हरियाणवी, वन एक्ट प्ले, हरियाणवी स्किट, सोलो डांस हरियाणवी मेल, लाईट वोकल इंडियन, मेंहदी, संस्कृत डेक्लामेशन, ग्रुप डांस हरियाणवी, वेस्ट्रन इंस्ट्रूमेंट सोलो में प्रथम स्थान हासिल किया।

रिचुअल्स, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो नॉन प्रकशन, फॉक इंस्ट्रूमेंटल सोलो, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, रसिया ग्रुप डांस, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी, एलोकेशन में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं फॉक सोंग हरियाणवी सोलो, फॉक सोंग जनरल, क्लासिकल वोकल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, इंडियन ऑरकेस्ट्रा में तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. मधु गाबा, डॉ. गीतांजलि साहनी, प्रो. विवेक गुप्ता, दीक्षा नंदा श्रेया बरेजा समेत सभा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

‘Chalo Theater’ Festival 2024 : मुहब्बत की शायरी लैला मजनू, जब दुनियावी मिलन से ऊपर उठ गया मजनूं…अद्भुत मंचन

45th Inter Zonal Youth Festival का भव्यता के साथ समापन…5 जोन के 51 महाविद्यालयों की 300 टीमों ने दिखाया कमाल