होम / Aryan Mishra Murder Case : पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाक कोर्ट में पेश की 600 पेज की चार्जशीट

Aryan Mishra Murder Case : पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाक कोर्ट में पेश की 600 पेज की चार्जशीट

• LAST UPDATED : November 29, 2024
  • 23 अगस्त की रात गौ तस्करों ने मारी थी 20 वर्षीय आर्यन को गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aryan Mishra Murder Case : फ़रीदाबाद और देश के चर्चित आर्यन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में करीब 600 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू होगी। मृतक आर्यन मिश्रा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था।

Aryan Mishra Murder Case : वारदात देशभर में चर्चा का विषय बनी रही

कथित गौतस्करों ने पटेल चौक के पास से कार सवारों का पीछा करते हुए नेशनल हाईवे से गदपुरी पलवल टोल तक पीछा कर गोली मारी थी, जिससे छात्र की मौत हो गई थी। इस वारदात में कथित गौतस्करों के शामिल होने से कई दिनों तक देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था।

Haryana Scam: सोनीपत में अब तक का सबसे बड़ा Scam, करोड़ो की हुई ठगी, पीड़िता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

बदमाशों ने कार का 25 किलोमीटर तक पीछा कर

बता दें कि एनआईटी पांच निवासी 20 वर्षीय आर्यन मिश्रा अपनी मकान मालकिन श्वेता गुलाटी के साथ 23 अगस्त की देर रात बड़खल स्थित एक मॉल से वापस लौट रहा था कि उस वक्त आर्यन के साथ कार में मकान मालिकन श्वेता गुलाटी, उनके बेटे हर्षित और दो अन्य महिलाएं भी थी।

उनकी कार जैसे ही पटेल चौक के पास पहुंची तभी पीछे से आई दो कारों में सवार बदमाशों ने उन्हें रूकने का इशारा किया। हर्षित ने कार रोकने की बजाय डर के चलते तेज स्पीड में दौड़ा दिया। बदमाश भी गाड़ी का 25 किलोमीटर तक पीछा कर गदपुरी टोल पर आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Cancer: सिद्धू के साथ हो गया बड़ा धोखा, अब भुगतनी पड़ेगी 850 करोड़ की राशि, कैंसर को लेकर दिया अजीबो गरीब इलाज