India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aryan Mishra Murder Case : फ़रीदाबाद और देश के चर्चित आर्यन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में करीब 600 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू होगी। मृतक आर्यन मिश्रा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था।
कथित गौतस्करों ने पटेल चौक के पास से कार सवारों का पीछा करते हुए नेशनल हाईवे से गदपुरी पलवल टोल तक पीछा कर गोली मारी थी, जिससे छात्र की मौत हो गई थी। इस वारदात में कथित गौतस्करों के शामिल होने से कई दिनों तक देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
बता दें कि एनआईटी पांच निवासी 20 वर्षीय आर्यन मिश्रा अपनी मकान मालकिन श्वेता गुलाटी के साथ 23 अगस्त की देर रात बड़खल स्थित एक मॉल से वापस लौट रहा था कि उस वक्त आर्यन के साथ कार में मकान मालिकन श्वेता गुलाटी, उनके बेटे हर्षित और दो अन्य महिलाएं भी थी।
उनकी कार जैसे ही पटेल चौक के पास पहुंची तभी पीछे से आई दो कारों में सवार बदमाशों ने उन्हें रूकने का इशारा किया। हर्षित ने कार रोकने की बजाय डर के चलते तेज स्पीड में दौड़ा दिया। बदमाश भी गाड़ी का 25 किलोमीटर तक पीछा कर गदपुरी टोल पर आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…